झापड़ मारूंगा..किसका बेटा है..वरुण धवन को किस सुपरस्टार ने दी थी धमकी?
Bollywood Dec 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में वरुण धवन
वरुण धवन फिल्म बेबी जॉन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।
Image credits: instagram
Hindi
एटली ने लगाया वरुण धवन पर दांव
शाहरुख खान पर दांव लगाने के बाद साउथ डायरेक्टर एटली कुमार ने इस बार वरुण धवन पर दांव लगाया है। देखना दिलचस्प होगा फिल्म क्या कमाल करती है।
Image credits: instagram
Hindi
वायरल हो रहा वरुण धवन से जुड़ा किस्सा
वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की रिलीज के बीच उनका एक पुराना किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान खान ने उन्हें झापड़ मारने की धमकी दी थी।
Image credits: instagram
Hindi
क्या था वरुण-सलमान के बीच मामला
वरुण धवन ने खुद सालों पहले बताया था कि वे फिल्म के लिए एक स्टूडियो गए थे और वहीं, उनकी मुलाकात सलमान खान से हुई थी।
Image credits: instagram
Hindi
वरुण धवन ने सलमान को अंकल कहा
वरुण धवन ने बताया था कि उन्होंने सलमान खान को निक्कर-बनियान में देखा और अचानक उनके मुंह से अंकल निकल गया। ये सुनते ही सलमान भड़क गए।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान ने दी थी वरुण को धमकी
वरुण धवन ने बताया था कि सलमान खान इतने भड़क गए थे कि उन्होंने थप्पड़ मारने की धमकी दी थी। कहा था- अंकल बोला तो थप्पड़ मारूंगा और नहीं देखूंगा कि किसका बेटा है।
Image credits: instagram
Hindi
वरुण धवन का डेब्यू
वरुण धवन ने 2010 में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर करियर शुरू किया था। बतौर लीड हीरो उनकी पहली फिल्म 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर थी।
Image credits: instagram
Hindi
वरुण धवन की अपकमिंग फिल्में
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी, है जवानी तो इश्क होना है, बॉर्डर 2 में नजर आएंगे। ये फिल्में 2025-26 में रिलीज होगी।