कौन है देश का सबसे महंगा विलेन, जिसने FEES में पछाड़ा सुपरस्टार्स को
Bollywood Dec 25 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
देश का सबसे महंगा विलेन
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एक हीरो जो अब विलेन बनकर सबपर भारी पड़ने वाला है, बताया जा रहा है कि उसकी फीस सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है।
Image credits: instagram
Hindi
कौन है सबसे महंगा विलेन
आपको बता दें कि देश का सबसे महंगा विलेन और कोई नहीं बल्कि साउथ एक्टर यश हैं। यश फिल्म में रामायण में निगेटिव रोल प्ले करने के लिए हीरो से भी ज्यादा फीस ले रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
रामायण में यश की फीस
रिपोर्ट्स की मानें तो यश ने डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले करने 200 करोड़ चार्ज किए है। जबकि राम बने रणबीर कपूर को 150 करोड़ मिले हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यश ने कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ा
फीस के मामले में यश ने कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। वे सलमान-शाहरुख खान से आगे निकल गए है, तो प्रभास-कमल हासन को पीछे छोड़ दिया है।
Image credits: instagram
Hindi
कल्कि 2898 एडी में कमल हासन की फीस
प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में विलेन बने कमल हासन को 25-40 करोड़ रुपए फीस मिली थी। वहीं, प्रभास को इसी फिल्म के लिए 80 करोड़ मिले थे।
Image credits: instagram
Hindi
शाहरुख-सलमान खान भी यश से पीछे
बात शाहरुख-सलमान खान की फीस की करें तो वे भी यश से पीछे हैं। जवान के लिए शाहरुख को 150 करोड़ मिले वहीं,सलमान को टाइगर 3 के लिए तकरीबन इतनी ही फीस मिली थी।
Image credits: instagram
Hindi
सिर्फ 3 स्टार्स यश से आगे
यश से ज्यादा फीस लेने वाले अभी तक सिर्फ 3 स्टार्स यानी अल्लू अर्जुन, रजनीकांत और थलापति विजय है, जिन्होंने एक फिल्म के लिए 200 करोड़ से ज्यादा फीस वसूल की ।