Hindi

कौन है देश का सबसे महंगा विलेन, जिसने FEES में पछाड़ा सुपरस्टार्स को

Hindi

देश का सबसे महंगा विलेन

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो एक हीरो जो अब विलेन बनकर सबपर भारी पड़ने वाला है, बताया जा रहा है कि उसकी फीस सुपरस्टार्स से भी ज्यादा है।

Image credits: instagram
Hindi

कौन है सबसे महंगा विलेन

आपको बता दें कि देश का सबसे महंगा विलेन और कोई नहीं बल्कि साउथ एक्टर यश हैं। यश फिल्म में रामायण में निगेटिव रोल प्ले करने के लिए हीरो से भी ज्यादा फीस ले रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रामायण में यश की फीस

रिपोर्ट्स की मानें तो यश ने डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण का रोल प्ले करने 200 करोड़ चार्ज किए है। जबकि राम बने रणबीर कपूर को 150 करोड़ मिले हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यश ने कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ा

फीस के मामले में यश ने कई सुपरस्टार्स को पीछे छोड़ दिया है। वे सलमान-शाहरुख खान से आगे निकल गए है, तो प्रभास-कमल हासन को पीछे छोड़ दिया है।

Image credits: instagram
Hindi

कल्कि 2898 एडी में कमल हासन की फीस

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी में विलेन बने कमल हासन को 25-40 करोड़ रुपए फीस मिली थी। वहीं, प्रभास को इसी फिल्म के लिए 80 करोड़ मिले थे।

Image credits: instagram
Hindi

शाहरुख-सलमान खान भी यश से पीछे

बात शाहरुख-सलमान खान की फीस की करें तो वे भी यश से पीछे हैं। जवान के लिए शाहरुख को 150 करोड़ मिले वहीं,सलमान को टाइगर 3 के लिए तकरीबन इतनी ही फीस मिली थी।

Image credits: instagram
Hindi

सिर्फ 3 स्टार्स यश से आगे

यश से ज्यादा फीस लेने वाले अभी तक सिर्फ 3 स्टार्स यानी अल्लू अर्जुन, रजनीकांत और थलापति विजय है, जिन्होंने एक फिल्म के लिए 200 करोड़ से ज्यादा फीस वसूल की ।

Image credits: instagram

क्या BABY JOHN तोड़ पाएगी वरुण धवन की इन 5 फिल्मों का वो रिकॉर्ड?

Christmas पर इन फिल्मों ने की छप्परफाड़ कमाई, TOP 10 में 5 आमिर खान की

Year Ender 2024: वो 6 Item Songs, जो पूरी फिल्म पर पड़ गए भारी

2000 के दशक की वो 6 खूबसूरत एक्ट्रेस, आज जी रही गुमनामी की जिंदगी