Hindi

सलमान खान ने ठुकराई तो SRK को मिली थी यह फिल्म, जीते थे 5 नेशनल अवॉर्ड

Hindi

शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्म

शाहरुख़ खान ने 2002 में सुपरहिट फिल्म 'देवदास' में काम किया था, जो सुपरहिट रही थी। यह उस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कितने करोड़ में बनी थी SRK की 'देवदास'

संजय लीला भंसाली के निर्देशित 'देवदास' का निर्माण 50 करोड़ रुपए में हुआ था। फिल्म के अकेले सेट पर 20 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, जिसमें से चंदमुखी का कोठा अकेला 12 करोड़ रुपए का था।

Image credits: Facebook
Hindi

माधुरी दीक्षित का लहंगा काफी महंगा था

माधुरी दीक्षित ने फिल्म में जो हरे रंग का लहंगा पहना था, वह 15 लाख रुपए का था। वहीं ऐश्वर्या राय के लिए 600 साड़ियों का इंतजाम किया गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

मुश्किल में घिरे थे 'देवदास' के निर्माता

कहा जाता है कि फिल्म के निर्माता भरत शाह पर अंडरवर्ल्ड से पैसों के लेनदेन का आरोप लगा और वे अरेस्ट होकर 15 महीने तक जेल में रहे थे। भंसाली को यह फिल्म बंद करने के लिए कहा गया था।

Image credits: Facebook
Hindi

लोगों ने देवदास को मनहूस तक बता दिया था

भंसाली ने बताया था कि फिल्म के सेट पर आग लगी, भरत शाह मुश्किल में पड़े, शाहरुख़ खान और वे खुद मुसीबत में थे। इसलिए लोगों ने फिल्म को मनहूस बताकर इसे बंद करने की सलाह दी थी।

Image credits: Facebook
Hindi

कई एक्टर्स ने ठुकराई थी 'देवदास'

भंसाली ने देवदास के लिए सलमान खान, चुन्नीलाल के रोल के लिए गोविंदा, सैफ अली खान और मनोज बाजपेयी, चंद्रमुखी के रोल के लिए सुष्मिता सेन को अप्रोच किया था। लेकिन वे तैयार नहीं हुए।

Image credits: Facebook
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही 'देवदास'

शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित और जैकी श्रॉफ स्टारर देवदास जब रिलीज हुई तो यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म ने दुनियाभर में 90.63 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Facebook
Hindi

'देवदास' ने पांच नेशनल अवॉर्ड जीते थे

'देवदास' ने पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, बेस्ट कॉस्टयूम और बेस्ट कोरियोग्राफी का नेशनल अवॉर्ड जीता था।

Image credits: Facebook

भारत की 10 सबसे लंबी फ़िल्में, एक तो 'Animal' से भी दोगुना बड़ी

Animal ने SRK की 'जवान' को पछाड़ा, दूसरे दिन इतने की हुई एडवांस बुकिंग

'Animal' में रणबीर कपूर की बहन बनी लड़की Real लाइफ में है बेहद ग्लैमरस

इन 10 फिल्मों ने पहले ही दिन कमाए 100 करोड़ से ज्यादा, 5 इसी साल आईं