एकता कपूर ने महज़ 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पिता जितेंद्र की मदद से उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स की नींव रखी थी ।
एकता कपूर ने हिंदी सिनेमा को कई हिट सुपरहिट फिल्में दी हैं । हालांकि टीवी इंडस्ट्री में उनके शुरुआती 6 पायलट प्रोजेक्ट रिजेक्ट कर दिए गए थे।
एकता कपूर को करियर शुरू होने से पहले ही भारी भरकम 50 लाख रुपए का नुकसान हो गया था । बावजूद इसके उन्होंने टीवी सीरियल बनाना जारी रखा था ।
1995 में एकता कपूर के मानो या ना मानो को ज़ी टीवी ने सिलेक्ट किया था। इसके बाद उनके म्यूजिक बेस्ड शो धमाका को दूरदर्शन ने हरी झंडी दिखाई थी ।
एकता कपूर को हम पांच ने बंपर सक्सेस दिलाई थी । इसके उन्होंने 'क्यूंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', कसम से, 'कहीं किसी रोज़', 'कलश', जैसे कई सुपरहिट डेली सोप बनाए।
एकता कपूर के 34 धारावाहिकों में से 20 को टॉप टीवी चैनलों पर सबसे पॉप्युलर सीरियल के रूप में लिस्टेड किया गया था ।
एकता कपूर के पवित्र रिश्ता, कुंडली भाग्य, बड़े अच्छे लगते हैं, ये है मोहब्बतें, जोधा अकबर, नागिन जैसे कुछ सबसे पॉप्युलर और सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो शामिल हैं
एकता कपूर ने साल 2001 में बॉलीवुड फिल्म क्योंकि... मैं झूठ नहीं बोलता से फिल्मों में कदम रखा था ।
साल 2011 में, एकता कपूर ने पहली 100 करोड़ रुपये की महिला प्रधान फिल्म, द डर्टी पिक्चर बनाई थी। इसमें विद्या बालन लीड रोल में थीं ।
एकता कपूर ने वीरे दे वेडिंग, एक विलेन, ड्रीम गर्ल और ड्रीम गर्ल 2 जैसी कई सक्सेसफुल फिल्में बनाई हैं ।
एकता ने हाल ही में इंटरनेशनल emmy directorate awards जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया है।
एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रमुख हैं, जिसकी कथित तौर पर कुल नेटवर्थ 375 करोड़ रुपये है। एकता की खुद की कुल संपत्ति 95 करोड़ रुपये है।
एकता कपूर की अपकमिंग फिल्म द क्रू में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म एयरलाइन इंडस्ट्री पर बेस्ड एक कॉमेडी फिल्म है। इसका डायरेक्शन राजेश कृष्णन कर रहे हैं।