Hindi

कौन है यह अरबपति एक्ट्रेस, जिसे पनौती बताकर 13 फिल्मों से किया था बाहर

Hindi

45 साल की हुईं विद्या बालन

विद्या बालन 45 साल की हो गई हैं। 1 जनवरी 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी विद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्चर' और 'तुम्हारी सुलू' जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है।

Image credits: Instagram
Hindi

माधुरी दीक्षित को देख फिल्मों में आईं विद्या बालन

बताया जाता है कि विद्या जब छोटी थीं, तब उन्होंने फिल्म 'तेज़ाब' से माधुरी दीक्षित का पॉपुलर डांस नंबर 'एक दो तीन' देखा और उन्हें अपनी प्रेरणा मान लिया। 

Image credits: Instagram
Hindi

टीवी से मिला था विद्या बालन को पहला ब्रेक

विद्या बालन को पहला ब्रेक टीवी शो 'हम पांच' में मिला। इसके बाद वे कई टीवी कमर्शियल्स में दिखीं। विद्या बालन की पहली सैलरी 1200 रुपए महीना थी। इसके साथ 25 रुपए ट्रेवल अलाउंस भी था।

Image credits: Instagram
Hindi

विद्या बालन ने झेला पनौती होने का आरोप

विद्या बालन को पहली फिल्म मोहनलाल के साथ मलयालम की 'चक्रम' मिली थी। इसमें वे लीड हीरोइन थीं। लेकिन जब यह फिल्म अटक गई तो प्रोड्यूसर ने उन्हें पनौती कहकर उनसे पल्ला लिया।

Image credits: Instagram
Hindi

13 फिल्मों से एक साथ निकाली गई थीं विद्या बालन

बताया जाता है कि चक्रम के साथ विद्या बालन ने 12 अन्य फ़िल्में भी साइन की थीं। लेकिन चक्रम के अटकने के बाद उन्हें सभी 13 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा।

Image credits: Instagram
Hindi

तमिल फिल्मों में पांव जमाने में फेल रहीं विद्या बालन

विद्या ने बाद में तमिल फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश की। लेकिन यह नाकामयाब रही। फिर उन्होंने 'भलो थेको' से बंगाली फिल्मों में डेब्यू किया, जिसमें उनका रोल खूब पसंद किया गया।

Image credits: Instagram
Hindi

'परिणीता' से विद्या बालन का बॉलीवुड डेब्यू हुआ

विद्या ने 2005 में 'परिणीता' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसे खूब सराहना मिली। बाद में विद्या ने 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'गुरु',, 'भूल भुलैया', 'पा', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फ़िल्में की।

Image credits: Instagram
Hindi

'द डर्टी पिक्चर' के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड

विद्या बालन को 'द डर्टी पिक्चर' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने परिणीता, पा, 'इश्किया', 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'शेरनी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।

Image credits: Instagram
Hindi

लगभग 1.5 अरब की संपत्ति की मालकिन हैं विद्या बालन

रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या बालन के पास आज की तारीख में 1.49 अरब की संपत्ति है। पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है।

Image Credits: Instagram