विद्या बालन 45 साल की हो गई हैं। 1 जनवरी 1979 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी विद्या बालन ने 'द डर्टी पिक्चर' और 'तुम्हारी सुलू' जैसी फिल्मों से पहचान बनाई है।
बताया जाता है कि विद्या जब छोटी थीं, तब उन्होंने फिल्म 'तेज़ाब' से माधुरी दीक्षित का पॉपुलर डांस नंबर 'एक दो तीन' देखा और उन्हें अपनी प्रेरणा मान लिया।
विद्या बालन को पहला ब्रेक टीवी शो 'हम पांच' में मिला। इसके बाद वे कई टीवी कमर्शियल्स में दिखीं। विद्या बालन की पहली सैलरी 1200 रुपए महीना थी। इसके साथ 25 रुपए ट्रेवल अलाउंस भी था।
विद्या बालन को पहली फिल्म मोहनलाल के साथ मलयालम की 'चक्रम' मिली थी। इसमें वे लीड हीरोइन थीं। लेकिन जब यह फिल्म अटक गई तो प्रोड्यूसर ने उन्हें पनौती कहकर उनसे पल्ला लिया।
बताया जाता है कि चक्रम के साथ विद्या बालन ने 12 अन्य फ़िल्में भी साइन की थीं। लेकिन चक्रम के अटकने के बाद उन्हें सभी 13 फिल्मों से हाथ धोना पड़ा।
विद्या ने बाद में तमिल फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश की। लेकिन यह नाकामयाब रही। फिर उन्होंने 'भलो थेको' से बंगाली फिल्मों में डेब्यू किया, जिसमें उनका रोल खूब पसंद किया गया।
विद्या ने 2005 में 'परिणीता' से बॉलीवुड डेब्यू किया, जिसे खूब सराहना मिली। बाद में विद्या ने 'लगे रहो मुन्नाभाई', 'गुरु',, 'भूल भुलैया', 'पा', 'द डर्टी पिक्चर' जैसी फ़िल्में की।
विद्या बालन को 'द डर्टी पिक्चर' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड मिला। उन्होंने परिणीता, पा, 'इश्किया', 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी', 'शेरनी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता।
रिपोर्ट्स की मानें तो विद्या बालन के पास आज की तारीख में 1.49 अरब की संपत्ति है। पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर से शादी की है।