Hindi

पहली हीरोइन जिसने 1 CR की फीस ली, मरी तो छोड़ गई 250 करोड़ की प्रॉपर्टी

Hindi

फीस के मामले में रिकॉर्ड होल्डर एक्ट्रेस

बॉलीवुड में एक ऐसी हीरोइन आई, जिसने फीस के मामले में रिकॉर्ड बनाया। वह पहली हीरोइन थी, जिसने 1 करोड़ रुपए की फीस ली थी।

Image credits: Facebook
Hindi

आखिर कौन थी 1 करोड़ फीस वाली पहली हीरोइन?

हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, उनका नाम था श्रीदेवी। वे अब हमारे बीच नहीं हैं। लेकिन इंडिया की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज करती थीं श्रीदेवी

बताया जाता है कि श्रीदेवी वह पहली हीरोइन थीं, जिन्होंने फिल्मों के लिए 1 करोड़ रुपए बतौर मेहनताना लेना शुरू किया था। उन्होंने पूरे करियर में 300 फिल्मों में काम किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

4 साल की उम्र से काम करने लगी थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी ने जब फिल्मों में एंट्री ली, तब वे 4 साल की थीं। बाद में उन्होंने रजनीकांत, कमल हासन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख़ खान, अनिल कपूर,अक्षय कुमार जैसे स्टार्स संग काम किया।

Image credits: Facebook
Hindi

55 की उम्र में हुआ श्रीदेवी का निधन

श्रीदेवी उस वक्त 55 साल की थीं, जब 24 फ़रवरी 2018 को दुबई के एक होटल के कमरे में बाथटब में दुर्घटनावश डूबने की वजह से उनकी मौत हो गई थी।

Image credits: Facebook
Hindi

मौत के वक्त कितनी थी श्रीदेवी की प्रॉपर्टी

श्रीदेवी जब मरीं, तब उनके पास लगभग 250 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी थी, जो वे अपने पति बोनी कपूर और दोनों बेटियों जान्हवी और ख़ुशी कपूर के लिए छोड़ गईं।

Image credits: Facebook
Hindi

अंतिम बार फिल्म 'जीरो' में दिखी थीं श्रीदेवी

श्रीदेवी अंतिम बार शाहरुख़ खान स्टारर जीरो(2018) में दिखीं, जो उनकी मौत के बाद आई। हालांकि, फिल्म में उनका कैमियो था। फुल फ्लैश रोल में वे 'मॉम' (2017) में आखिरी बार दिखाई दी थीं।

Image credits: Facebook

Shri Ram Bhajan : अयोध्या के राम लला को Dedicate करें ये गाने

2023 की टॉप 7 हीरोइनें, एक ने तो बॉक्स ऑफिस पर 2200 करोड़ रुपए कमाए

कौन है देश का वो पहला स्टार, जिसने रचा इतिहास, 1 साल में कमाए 2500 Cr+

हिट फिल्में देने के मामले में अक्षय और सलमान भी पीछे, कौन है ये एक्टर