हिट फिल्में देने के मामले में अक्षय और सलमान भी पीछे, कौन है ये एक्टर
Bollywood Dec 31 2023
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
द लीजेंड जितेंद्र ने बनाया है 121 हिट फिल्मों का रिकॉर्ड
हिन्दी सिनेमा के लीजेंड औऱ सदाबहार एक्टर जितेंद्र ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम किया है। जितेंद्र ने बॉलीवुड में रिकॉर्ड 121 हिट फिल्में दी हैं।
Image credits: social media
Hindi
जितेंद्र ने 200 फिल्मों में काम किया
बॉलीवुड एक्टर जीतेंद्र का फिल्मी करिअर शानदार रहा। जितेंद्र ने कुल 200 से अधिक फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया।
Image credits: social media
Hindi
'गीत गाया पत्थरों ने' से किया डेब्यू
जितेंद्र हिन्दी सिनेमा में 1964 में फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ से अपना डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Image credits: social media
Hindi
तीन दशक तक किया राज
बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र ने हिन्दी सिनेमा में तीन दशक तक राज किया। 60 से लेकर 90 के दशक तक इस एक्टर की फिल्मों ने पर्दे पर धमाल मचाया।
Image credits: social media
Hindi
कई बड़े स्टार भी नहीं तोड़ सके रिकॉर्ड
बॉलीवुड में आज फिल्में 500 करोड़ का बिजनेस कर रही है। अजय देवगन, अक्षय-सलमान बड़ी हिट फिल्में दे रहे हैं लेकिन जितेंद्र की 121 हिट फिल्मों के रिकॉर्ड के बराबरी नहीं कर सके।
Image credits: social media
Hindi
80 रीमेक फिल्में कर चुके जितेंद्र
एक्टर जितेंद्र रीमेक फिल्में करने का भी गजब का रिकॉर्ड है। जितेंद्र ने 10-20 नहीं 80 रीमेक फिल्में की हैं।
Image credits: social media
Hindi
जितेंद्र ने कई यादगार फिल्मों में काम किया
जितेंद्र के बड़ी यादगार फिल्मों में काम किया। परिचय, फर्ज, हिम्मतवाला, तहकीकात, तोहफा समेत कई सारी हिट फिल्में रहीं।