100 CR फीस वसूलने वाला पहला एक्टर, 2850 करोड़ नेटवर्थ,SRK, BigB नहीं
Bollywood Dec 31 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:Twitter
Hindi
एक्टर ने डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को छोड़ा पीछे
बॉलीवुड, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अब डायरेक्टर से ज्यादा बड़ा नाम एक्टर्स का हो गया है। सुपरस्टार की दीवानगी के चलते अब इन सेलेब्रिटी ने अपनी फीस स्टैंडर्ड को सेट कर दिया है।
Image credits: instargam
Hindi
कई एक्टर ने तय की 100 करोड़ की फीस
बॉलीवुड और साउथ के कई एक्टर अब 100 करोड़ की मिनीमम फीस लेते हैं। इसमें शाहरुख खान, रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, कमल हासन जैसे स्टार शामिल हैं।
Image credits: insta- wild.trance
Hindi
बॉलीवुड में किसने चार्ज की सबसे पहले 100 की फीस
बॉलीवुड में सबसे पहले किस स्टार ने 100 करोड़ की डिमांड की थी । ये सवाल हमेशा से दर्शकों के मन में रहा है।
Image credits: social media
Hindi
दबंग खान ने सेट किया माइल स्टोन
100 करोड़ की फीस वसूलने वाला एक्टर और कोई नहीं बल्कि सलमान खान हैं।
Image credits: instagram
Hindi
इस फिल्म के लिए वसूली सबसे ज्यादा फीस
सलमान खान ने सबसे पहले अपनी सुपरहिट फिल्म के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की फीस ली थी । साल 2016 मे रिलीज़ हुई सुल्तान के लिए उन्होंने 100 करोड़ रुपए लिए थे।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान ने फिर बढ़ाई फीस
साल 2017 में सलमान ने टाइगर जिंदा है के लिए 130 करोड़ रुपये फीस वसूली है। सुल्तान और टाइगर ज़िंदा है दोनों फिल्मों को वाईआरएफ प्रोडक्शंस हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
फिल्मों के प्रॉफिट में हिस्सेदारी
सलमान खान अब अपनी हर फिल्म के लिए फिल्मों के कुल मुनाफे का 60 से 70 फीसदी लेते हैं। इसकी शुरुआत भी उन्होंने सुल्तान और टाइगर जिंदा है में किए कॉन्ट्रेक्ट से की थी ।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान की नेटवर्थ
सलमान खान की की नेटवर्थ 2850 करोड़ रुपये है । वे हर साल 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
सलमान खान खान का करोड़ों का घर
सलमान खान मुंबई में गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते हैं। इसकी कीमत 114 करोड़ रुपये है। पनवेल में सलमान का एक बड़ा फार्महाउस है। जिसकी कीमत 94 करोड़ रुपये है।