300 फिल्मों में किया काम, पानी खरीदने तक नहीं थे पैसे, ऐसे हुई मौत
Bollywood Dec 30 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
महेश आनंद की छवि भूले नहीं दर्शक
बॉलीवुड के मशहूर विलेन महेश आनंद ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को काफी प्रभावित किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार के साथ सीन किए हैं।
Image credits: social media
Hindi
विलेन के रोल में किया गया पसंद
महेश आनंद एक बेहतरीन डांसर थे, हालांकि मज़बूत कद काठी की वजह से उन्हें विलेन का रोल ऑफर किए गए । संजय दत्त के साथ फाइट सीन में भी वे नज़र आए थे।
Image credits: social media
Hindi
पर्दे पर आते पड़ती थी गालियां
महेश आनंद ने 80 और 90 के दशक की कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था । फाइटिंग सीन में दर्शक उन्हें खूब भला बुरा कहते थे
Image credits: social media
Hindi
महेश आनंद की सक्सेसफुल नहीं हुई पांच शादियां
महेश आनंद ने अपनी लाइफ में कुल पांच शादियां की थी । उन्होंने साल 2015 में रूसी लड़की से शादी की थी ।
Image credits: social media
Hindi
धोखाधड़ी के शिकार हुए महेशआनंद
महेश आनंद ने एक फेसबुक पोस्ट में बताया था कि उनके सौतेल भाई ने 6 करोड़ की धोखाधड़ी की है।
Image credits: social media
Hindi
गरीबी में बीता आखिरी समय
फिल्मों में अच्छा नाम कमाने के बावजूद वह 18 साल तक गरीबी में जिंदगी गुजार रहे थे।
Image credits: social media
Hindi
महेश आनंद ने 300 प्लस फिल्मों में किया काम
महेश आनंद ने बताया था कि 300 से अधिक फिल्में की हैं, मैं शराबी नहीं हूं।" मेरे पास पीने का पानी खरीदने तक के पैसे नहीं हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेटा नहीं जानता पिता का नाम
पांच शादियों के बावजूद महेश आनंद एकदम अकेले थे । उनके आखिरी कोई भी मौजूद नहीं था । उनका एक बेटा जरुर है, लेकिन उसकी महज 9 महीने की उम्र में पत्नी ने तलाक ले लिया था।
Image credits: social media
Hindi
कमरे में पड़ी रही तीन दिन लाश
मौत के तीन दिन बाद घर का दरवाजा तोड़कर उनकी लाश बाहर निकाली गई थी।