ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष ( Adipurush ) 2023 की बड़ी डिजास्टर में शामिल की गई है । ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ माहौल बनना शुरु हो गया था।
नए vfx की वजह से आदिपुरुष की रिलीज़ को टाला गया। लेकिन जैसे ही मूवी रिलीज हुई कुछ संगठनों ने इसका बायकॉट की मुहिम चला दी।
आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर खासा विवाद हुआ था। "जली क्या" जैसे शब्दों ने एक बड़े वर्ग को नाराज़ कर दिया था ।
आदिपुरुष में रावण के रोल में सैफ अली खान को पूरी तरह से नकार दिया गया था । कुछ संगठनों ने उनकी तुलना मुगल शासकों से की थी ।
आदिपुरुष में रावण के वाहन को लेकर भी फिल्म मेकर को जमकर ट्रोल किया गया । वहीं श्रीराम ( Sriram ) के चरित्र में प्रभास ( Prabhas ) के अंदाज़ को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया ।
आदिपुरुष में श्रीराम की सौम्यता, रावण ( Ravana ) का पांडित्य की कमी लोगों को खली । भारत में श्रीराम के चरित्र से थोड़ा भी खिलवाड़ लोग बरर्दास्त नहीं कर सकते हैं।
आदिपुरुष ने बॉलीवुड को सबक सिखाया है। मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि के साथ भारत के लोग कोई समझौता नहीं करेंगे। ये बात फिल्म मेकर अच्छे से समझ गए हैं।
आदिपुरुष ही नहीं अक्षय कुमार की omg में शिवशंकर के किरदार को लेकर खासा विवाद हुआ था। सेंसर बोर्ड के सलाह पर भगवान शिव के चरित्र को उनके मैसेंजर में बदल दिया गया था।
द केरल स्टोरी धर्म परिवर्तन पर बेस्ड मूवी थी । कई संगठनों ने मूवी का जमकर विरोध किया था । हालांकि इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा था । इस मूवी ने बंपर कमाई की थी ।