Bollywood

श्रीराम का अपमान नहीं सहेगा हिंदु्स्तान, Bollywood को मिला बड़ा सबक

Image credits: instagram

रामायण में बदलाव के खिलाफ दिखा सोशल मीडिया पर गुस्सा

ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष  ( Adipurush ) 2023 की बड़ी डिजास्टर में शामिल की गई है । ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ माहौल बनना शुरु हो गया था।

Image credits: instagram

आदिपुरुष के बायकॉट की मुहिम

नए vfx की वजह से आदिपुरुष की रिलीज़ को टाला गया। लेकिन जैसे ही मूवी रिलीज हुई कुछ संगठनों ने इसका बायकॉट की मुहिम चला दी।

Image credits: instagram

आदिपुरुष के डायलॉग पर फिल्म मेकर को किया गया ट्रोल

आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर खासा विवाद हुआ था। "जली क्या" जैसे शब्दों ने एक बड़े वर्ग को नाराज़ कर दिया था ।

Image credits: Twitter

रावण के लुक पर विवाद

आदिपुरुष में रावण के रोल में सैफ अली खान को पूरी तरह से नकार दिया गया था । कुछ संगठनों ने उनकी तुलना मुगल शासकों से की थी ।

Image credits: instagram

श्रीराम के रूप में प्रभास नहीं बना पाए दर्शकों के दिल में जगह

आदिपुरुष में रावण के वाहन को लेकर भी फिल्म मेकर को जमकर ट्रोल किया गया । वहीं श्रीराम ( Sriram ) के चरित्र में प्रभास ( Prabhas ) के अंदाज़ को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया ।

Image credits: Twitter

रावण की ब्राम्हण वाली छवि ना दिखाने से दर्शक हुए नाराज़

आदिपुरुष में श्रीराम की सौम्यता, रावण ( Ravana ) का पांडित्य की कमी लोगों को खली । भारत में श्रीराम के चरित्र से थोड़ा भी खिलवाड़ लोग बरर्दास्त नहीं कर सकते हैं।

Image credits: instagram

आदिपुरुष हुई फ्लॉप, फिल्म मेकर ने लिया सबक

आदिपुरुष ने बॉलीवुड को सबक सिखाया है। मर्यादा पुरुषोत्तम की छवि के साथ भारत के लोग कोई समझौता नहीं करेंगे। ये बात फिल्म मेकर अच्छे से समझ गए हैं। 

Image credits: instagram

OMG में भगवान शिवशंकर के किरदार को बदला गया

आदिपुरुष ही नहीं अक्षय कुमार की omg में शिवशंकर के किरदार को लेकर खासा विवाद हुआ था। सेंसर बोर्ड के सलाह पर भगवान शिव के चरित्र को उनके मैसेंजर में बदल दिया गया था।

Image credits: instagram

द केरल स्टोरी पर नहीं पड़ा बायकॉट का असर

द केरल स्टोरी  धर्म परिवर्तन पर बेस्ड मूवी थी । कई संगठनों ने मूवी का जमकर विरोध किया था । हालांकि इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ा था । इस  मूवी ने बंपर कमाई की थी ।

Image credits: @Viral