दावा : 9 CR में बनी 2023 की सबसे बड़ी हिट, Jawan, Animal, Gadar 2 नहीं
Bollywood Dec 29 2023
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
अभिषेक बच्चन का दावा
अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) का कहना है कि फिल्म 2023 की सबसे बड़ी हिट Pathaan, Jawan, Gadar 2, Animal नहीं है।
Image credits: instagram
Hindi
अभिषेक बच्चन के लिए 2023 की सबसे बड़ी हिट
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में बताया है कि विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी विक्रांत मैसी-स्टारर 12 वीं फेल साल 2023 की सबसे बड़ी हिट है।
Image credits: instagram
Hindi
12 वीं फेल की स्टार कास्ट के साथ दिखे जूनियर बच्चन ने
अभिषेक बच्चन ने 12 वीं फेल की स्टारकास्ट भूमि पेडनेकर, कोंकणा सेन शर्मा और विक्रांत के साथ Galatta Plus roundtable की चर्चा में पार्टीसिपेट किया था ।
Image credits: abhishek bachchan instagram
Hindi
सिंगल डिजिट है 12वीं फेल का बजट !
अभिषेक बच्चन ने आगे कहा कि 12 वीं फेल एक बेहद शानदार सब्जेक्ट पर बनाई गई फिल्म है। इसका बजट सिंगल डिजिट या 10 से 12 करोड़ हो सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
टारगेट ऑडियंस तक पहुंची 12 वीं फेल
अभिषेक बच्चन ने कहा कि इतने कम बजट में लिमिटेड मार्केटिंग ही पॉसिवल है। उनके पास उस तरह के थिएटर नहीं हैं। हालांकि यह एक बेहतरीन मूवी है इसकी गारंटी है।
Image credits: Facebook
Hindi
जूनियर बच्चन ने समझाया कलेक्शन का मेथामेटिक्स
जूनियर बच्चन ने आगे कहा कि 12 वीं फेल के लिए जवान जितनी स्क्रीन तो मिली नहीं थी। इसके बावजूद जो कमाई इस फिल्म ने की है उसके गणित को समझना जरुरी है।
Image credits: Facebook
Hindi
जवान से की 12 वीं फेल को कम्पेयर
अभिषेक ने 12वीं फेल के बिजनेस की तुलना जवान से करते हुए कहा, "(12वीं फेल) जैसी फिल्म के लिए, हमारे सिस्टम की वजह से 500 करोड़ रुपये कमाने की गुंजाइश नहीं है।
Image credits: Facebook
Hindi
12 वीं फेल को बताया साल 20233 की सबसे बड़ी हिट
अभिषेक बच्चन ने दावा किया है कि 12वीं फेल जवान से भी बड़ी हिट है ।