6 बार 2024 में होगा BO पर महाक्लैश, इन 12 स्टार्स के बीच मचेगा घमासान
Bollywood Dec 29 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
2023 में 2 बार हुआ फिल्मों के बीच क्लैश
2023 में बॉक्स ऑफिस पर 2 बार फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिला। एनिमल-सैम बहादुर और डंकी-सलार के बीच महाक्लैश देखा गया।
Image credits: instagram
Hindi
2024 में 6 बार होगा फिल्मों के बीच क्लैश
2024 यानी नए साल के आने का सभी इंतजार कर रहे हैं। 2024 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश लेकर आएगा। नए साल में करीब 6 बार फिल्मों के बीच महाक्लैश देखने को मिलेगा।
Image credits: instagram
Hindi
मेरी क्रिसमस-कल्कि 2898 एडी में क्लैश
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मेरी क्रिसमस 12 जनवरी की रिलीज हो रही है। वहीं, इसी दिन साउथ स्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी भी रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
गुंटूर करम-हनुमान की होगा BO पर टक्कर
साउथ स्टार महेश बाबू की फिल्म गुंटूर करम और तेजा सज्जा की हनुमान जनवरी में संक्राति के मौके पर रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों में धांसू क्लैश होगा।
Image credits: instagram
Hindi
लाल सलाम-कैप्टन मिलर में होगा महाक्लैश
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की लाल सलाम और धनुष की फिल्म कैप्टन मिलर जनवरी में पोंगल के मौके पर रिलीज होगी। दोनों ही फिल्मों में धमाकेदार क्लैश होगा।
Image credits: instagram
Hindi
इंडियन 2 - कंगुवा के बीच होगी धांसू टक्कर
कमला हासन की फिल्म इंडियन 2 और सूर्या की फिल्म कंगुवा के बीच भी बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही फिल्में अप्रैल में एक साथ रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
पुष्पा 2 और सिंघम अगेन में टकराव
2024 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ा क्लैश अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 और अजय देवगन की सिंगम अगेन के बीच देखने को मिलेगा। दोनों ही फिल्में 15 अगस्त को रिलीज होगी।
Image credits: instagram
Hindi
वेलकम 3 की होगी आमिर खान की मूवी संग भिड़ंत
अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म वेलकम टू द जंगल भी 2024 में क्रिसमस को मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की अनटाइटल मूवी संग भिड़ंत देखने को मिलेगी।