Hindi

Dunki V/S Salaar, SRK की डंकी का आठवें दिन दिखा जलवा, प्रभास छूटे पीछे

Hindi

Dunki ने Salaar को दिया झटका

शाहरुख खान की डंकी बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छाप रही है। इस फिल्म ने आठवें दिन भी ताबड़तोड़ कमाई की है। 

Image credits: instagram
Hindi

डंकी की आठवें दिन की कमाई

डंकी ने 28 दिसंबर को हिंदी बेल्ट में सलार को पीछे छोड़ दिया है। एसआरके की डंकी ने 28 दिसंबर को 9 करोड़ की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

किंग खान की मूवी की ओपनिंग

शाहरुख खान की डंकी ने ओपनिंग डे पर 29.2 CR, दूसरे दिन 20.12 CR, तीसरे दिन 25.61 CR की कमाई की थी ।

Image credits: Social Media
Hindi

डंकी की नेक्सट 4 दिन की कमाई

डंकी ने चौथे दिन 31.5 CR, पांचवें दिन 46.3 CR, छठे दिन 10 CR, सातवें दिन 5.61 CR की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

सलार का क्रेज बरकरार

Prabhas, Prithviraj Sukumaran की एक्शन मूवी सलार पार्ट वन: सीजफायर भी बॉक्स ऑफिस पर अंगद के पैर की जरह जमी हुई है।

Image credits: instagram
Hindi

हिंदी बेल्ट में डंकी आगे

प्रभास की सलार ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानि 28 दिसंबर को हिंदी बेल्ट में 7.5 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं शाहरुख की डंकी ने 9 करोड़ रुपए कमाए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

300 करोड़ के क्लब में शामिल हुई सलार

22 दिसंबर को रिलीज हुई प्रशांत नीलके डायरेक्शन में बनी फिल्म ने भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Image credits: instagram
Hindi

सलार का टोटल कलेक्शन

सलार ने 28 दिसंबर को सभी भाषाओं से 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। सात दिनों में सालार ने भारत की सभी भाषाओं से 308.90 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Image credits: instagram
Hindi

सलार का टोटल कलेक्शन

सलार में प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन और जगपति बाबू (Prithviraj Sukumaran, Shruti Haasan, Jagapathi Babu हैं। प्रशांत नील ने इसका डायरेक्शन किया है।

Image credits: Social Media

2024 की 8 नई जोड़ी, 1 हीरो करेगा खुद से आधी उम्र की हसीना संग रोमांस

बॉलीवुड का सबसे फ्लॉप स्टारकिड, कोई सोलो HIT नहीं, फिर 333 CR का मालिक

सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन बहन ने की शादी, देखें WEDDING PHOTOS

2023 में हिंदी के 10 सबसे कमाऊ डायरेक्टर, टॉप 3 में साउथ से आए 2