बॉलीवुड में एक ऐसा स्टार किड है, जिसने बतौर एक्टर 22 साल के करियर में आज तक एक भी सोलो हिट नहीं दी है। खास बात यह है कि इस स्टार किड का सगा बड़ा भाई बॉलीवुड का सुपरस्टार है।
हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सोहेल खान। वे दिग्गज राइटर सलीम खान के छोटे बेटे और सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई हैं।
सोहेल खान ने 1997 में बतौर डायरेक्टर फिल्म 'औज़ार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान खान और संजय कपूर की मुख्य भूमिका है।
साल 2002 में सोहेल खान ने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बतौर एक्टर डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। इसी तरह उनकी अगली 5 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुईं।
सोहेल खान की पहली हिट 'मैंने प्यार क्यों किया' थी, जिसके लीड हीरो सलमान खान हैं। इसके बाद उनकी अगली तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।
सोहेल खान की 20 फ़िल्में फ्लॉप रहीं, इनमें 'किसान', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'हीरोज', 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'सलाम-ए-इश्क', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'फाइट क्लब' शामिल हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल खान के पास लगभग 333 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने यह प्रॉपर्टी फिल्मों के निर्माण, एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य एक्टिविटीज से कमाई है।
सोहेल खान ने पिछली बार अपने प्रोडक्शन हाउस सोहेल खान प्रोडक्शंस के बैनर तले राधे बनाई थी। बतौर प्रोड्यूसर उनकी आने वाली फिल्मों में 'स्पाइडर' और 'विजय कांतास्वामी' शामिल हैं।