Hindi

बॉलीवुड का सबसे फ्लॉप स्टारकिड, कोई सोलो HIT नहीं, फिर 333 CR का मालिक

Hindi

बॉलीवुड का महाफ्लॉप स्टार किड

बॉलीवुड में एक ऐसा स्टार किड है, जिसने बतौर एक्टर 22 साल के करियर में आज तक एक भी सोलो हिट नहीं दी है। खास बात यह है कि इस स्टार किड का सगा बड़ा भाई बॉलीवुड का सुपरस्टार है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन है यह स्टार किड?

हम जिस स्टार किड की बात कर रहे हैं, उनका नाम है सोहेल खान। वे दिग्गज राइटर सलीम खान के छोटे बेटे और सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

1997 में सोहेल खान का डेब्यू हुआ

सोहेल खान ने 1997 में बतौर डायरेक्टर फिल्म 'औज़ार' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में सलमान खान और संजय कपूर की मुख्य भूमिका है।

Image credits: Social Media
Hindi

सोहेल खान की बतौर एक्टर पहली फिल्म

साल 2002 में सोहेल खान ने फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से बतौर एक्टर डेब्यू किया, जो फ्लॉप रही। इसी तरह उनकी अगली 5 फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुईं।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली हिट मिली, लेकिन सलमान खान की बदौलत

सोहेल खान की पहली हिट 'मैंने प्यार क्यों किया' थी, जिसके लीड हीरो सलमान खान हैं। इसके बाद उनकी अगली तीन फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं।

Image credits: Social Media
Hindi

सोहेल खान की कुल 20 फ़िल्में फ्लॉप रहीं

सोहेल खान की 20 फ़िल्में फ्लॉप रहीं, इनमें 'किसान', 'मैं और मिसेज खन्ना', 'हीरोज', 'डू नॉट डिस्टर्ब', 'सलाम-ए-इश्क', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'फाइट क्लब' शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं सोहेल खान

रिपोर्ट्स की मानें तो सोहेल खान के पास लगभग 333 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उन्होंने यह प्रॉपर्टी फिल्मों के निर्माण, एक्टिंग और ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य एक्टिविटीज से कमाई है।

Image credits: Social Media
Hindi

सोहेल खान की अपकमिंग फ़िल्में

सोहेल खान ने पिछली बार अपने प्रोडक्शन हाउस सोहेल खान प्रोडक्शंस के बैनर तले राधे बनाई थी। बतौर प्रोड्यूसर उनकी आने वाली फिल्मों में 'स्पाइडर' और 'विजय कांतास्वामी' शामिल हैं।

Image credits: Social Media

सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन बहन ने की शादी, देखें WEDDING PHOTOS

2023 में हिंदी के 10 सबसे कमाऊ डायरेक्टर, टॉप 3 में साउथ से आए 2

कौन था रेखा का यह एक्स-बॉयफ्रेंड, कैंसर से हुई जिसकी मौत?

इन 6 स्टार के लिए सबसे लकी रहा 2023, 2 महाडिजास्टर एक्टर बने सुपरहीरो