50 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया है। 22 दिसंबर को उनका इंतकाल हुआ, लेकिन यह खबर अब मीडिया के सामने आई है।
71 साल के साजिद खान का निधन कैंसर से जूझते हुए हुआ है। उनके इकलौते बेटे समीर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की है।
समीर ने बताया कि उनके पिता अपनी दूसरी बीवी के साथ केरल में शिफ्ट हो गए थे। कुछ समय से वे कैंसर से जूझ रहे थे और इसी बीमारी के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली।
समीर ने इसी बातचीत में कहा, "मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था। फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था।
समीर ने बताया-वे कुछ समय से फिल्मों में एक्टिव नहीं थे। ज्यादातर समय परोपकार के कामों में दे रहे थे। वे अक्सर केरल आते थे। उन्हें यहां अच्छा लगा और दूसरी शादी कर यहीं सेटल हो गए।
कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा का पहला प्यार साजिद खान थे।लेकिन साजिद इतने व्यस्त रहते थे कि उनके साथ रेखा का प्यार परवान नहीं चढ़ सका।
रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान जब रेखा के रिश्ते में थे, तभी उनकी मुलाक़ात अपनी फ्यूचर वाइफ से हो गई और उन्होंने रेखा से ब्रेकअप कर लिया। वहीं रेखा नवीन निश्चल के प्यार में पड़ गईं।
1957 में आई 'मदर इंडिया' साजिद खान की पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने सुनील दत्त के बचपन का रोल किया था। वे 1962 में ‘सन ऑफ़ इंडिया’, 1966 में TV शो 'माया' में दिखाई दिए।
साजिद खान ने कई अंग्रेजी फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी में 'जिंदगी और तूफ़ान', 'दहशत' जैसी फिल्मों में काम किया।