Hindi

कौन था रेखा का यह एक्स-बॉयफ्रेंड, कैंसर से हुई जिसकी मौत?

Hindi

नहीं रहे अभिनेता साजिद खान

50 के दशक में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले अभिनेता साजिद खान का निधन हो गया है। 22 दिसंबर को उनका इंतकाल हुआ, लेकिन यह खबर अब मीडिया के सामने आई है।

Image credits: Facebook
Hindi

कैसे हुआ साजिद खान का निधन

71 साल के साजिद खान का निधन कैंसर से जूझते हुए हुआ है। उनके इकलौते बेटे समीर ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उनके निधन की पुष्टि की है।

Image credits: Facebook
Hindi

केरल में रह रहे थे साजिद खान

समीर ने बताया कि उनके पिता अपनी दूसरी बीवी के साथ केरल में शिफ्ट हो गए थे। कुछ समय से वे कैंसर से जूझ रहे थे और इसी बीमारी के चलते उन्होंने अंतिम सांस ली।

Image credits: Facebook
Hindi

साजिद खान को गोद लिया गया था

समीर ने इसी बातचीत में कहा, "मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था। फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था।

Image credits: Facebook
Hindi

फिल्मों में एक्टिव नहीं थे साजिद खान

समीर ने बताया-वे कुछ समय से फिल्मों में एक्टिव नहीं थे। ज्यादातर समय परोपकार के कामों में दे रहे थे। वे अक्सर केरल आते थे। उन्हें यहां अच्छा लगा और दूसरी शादी कर यहीं सेटल हो गए।

Image credits: Facebook
Hindi

रेखा से रहा साजिद खान का अफेयर!

कई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेखा का पहला प्यार साजिद खान थे।लेकिन साजिद इतने व्यस्त रहते थे कि उनके साथ रेखा का प्यार परवान नहीं चढ़ सका।

Image credits: Facebook
Hindi

साजिद खान ने क्यों किया था रेखा से ब्रेकअप

रिपोर्ट्स की मानें तो साजिद खान जब रेखा के रिश्ते में थे, तभी उनकी मुलाक़ात अपनी फ्यूचर वाइफ से हो गई और उन्होंने रेखा से ब्रेकअप कर लिया। वहीं रेखा नवीन निश्चल के प्यार में पड़ गईं।

Image credits: Facebook
Hindi

'मदर इंडिया' थी साजिद खान की पहली फिल्म

1957 में आई 'मदर इंडिया' साजिद खान की पहली हिंदी फिल्म थी, जिसमें उन्होंने सुनील दत्त के बचपन का रोल किया था। वे 1962 में ‘सन ऑफ़ इंडिया’, 1966 में TV शो 'माया' में दिखाई दिए।

Image credits: Facebook
Hindi

इन फिल्मों में भी नजर आए थे साजिद खान

साजिद खान ने कई अंग्रेजी फिल्मों में काम किया। उन्होंने हिंदी में 'जिंदगी और तूफ़ान', 'दहशत' जैसी फिल्मों में काम किया।

Image credits: Facebook

इन 6 स्टार के लिए सबसे लकी रहा 2023, 2 महाडिजास्टर एक्टर बने सुपरहीरो

Dunki VS Salaar: SRK की डंकी खस्ताहाल, दनादन कमा रही प्रभास की सलार

इन 8 के दमदार कैमियो ने चटाई लीड स्टार्स को धूल, 1 तो विलेन बन छा गया

बॉलीवुड में एक और तलाक, 47 साल की एक्ट्रेस ने बेटी संग छोड़ा पति का घर!