सुशांत सिंह राजपूत की ऑनस्क्रीन बहन ने की शादी, देखें WEDDING PHOTOS
Bollywood Dec 28 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
शादी के बंधन में बंधी स्विनी खरा
अमिताभ बच्चन और तब्बू स्टारर फिल्म 'चीनी कम' (2007) में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम कर चुकीं एक्ट्रेस स्विनी खरा ने शादी कर ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्विनी खरा ने शेयर की शादी की तस्वीरें
25 साल की स्विनी खरा ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है, "मिररिंग पर्सनैलिटीज में प्यार और सोलमेट मिला।"
Image credits: Instagram
Hindi
कहां और कब हुई स्विनी खरा की शादी?
स्विनी के पति का नाम उर्विश है। उनकी शादी 27 दिसंबर को जयपुर, राजस्थान में हुई। एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने इसमें जयपुर और रॉयल वेडिंग को हैशटैग किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
स्विनी खरा के फैन्स दे रहे बधाई
स्विनी की तस्वीरें और वीडियो देखने के बाद उनके फैन्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "बधाई हो स्विनी। आप खुश और ख़ूबसूरत लग रही हो।"
Image credits: Instagram
Hindi
एक महीने पहले शुरू हुआ शादी का काउंट डाउन
स्विनी-उर्विश की शादी का काउंटडाउन 1 महीने पहले शुरू हो गया था। स्विनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, " शादी की उल्टी गिनती शुरू। 30 दिन में आप 2 दिलों के मिलन की सुंदर जर्नी देखेंगे।"
Image credits: Instagram
Hindi
सुशांत सिंह राजपूत की बहन बन चुकीं स्विनी
स्विनी पिछली बार सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में नजर आई थीं। उन्होंने इस फिल्म में धोनी (SSR) की बहन जयंती (भूमिका चावला) के बचपन का रोल निभाया था।
Image credits: Instagram
Hindi
इन फिल्मों में भी नजर आईं स्विनी खरा
स्विनी ने 2005 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट 'परिणीता' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'एलान', 'चिंगारी', 'पाठशाला', 'कालो' और 'डेल्ही सफारी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।