5 स्टार करेंगे 2024 में स्क्रीन पर कमबैक, 3 का करियर रहा महा DISASTER
Bollywood Dec 29 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:INSTAGRAM
Hindi
स्क्रीन पर वापसी करेंगे ये स्टार्स
नया साल आने वाला है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। खबरों की मानें तो फरदीन खान, इमरान खान, सोनम सहित अन्य स्क्रीन पर कमबैक करने की तैयारी में है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
3 फ्लॉप हीरो कर रहे वापसी
आपको बता दें कि फरदीन खान, इमरान खान और जायद खान तीनों ऐसे हीरो हैं, जिनका करियर महाडिजास्टर रहा। अपने दम पर इन्होंने 1 भी हिट नहीं दी। अब ये वापसी कर रहे हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
1. फरदीन खान
फरदीन खान ने नो एंट्री और ऑल द बेस्ट जैसी कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। अब खबर है कि वह कमबैक कर रहे हैं। हालांकि, उनके प्रोजेक्ट को अभी रिवील नहीं किया है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
2. इमरान खान
आमिर खान का भांजा इमरान खान का करियर सुपरफ्लॉप रहा। वे अचानक ही इंडस्ट्री से गायब हो गए थे। अब खबरें आ रही है कि वे कुछ बिग प्रोजेक्ट के साथ कमबैक कर रहे हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
3. जायद खान
सुपरस्टार संजय खान का बेटा जायद खान का फिल्मी करियर महाडिजास्टर रहा। उन्होंने अपने दम पर कोई हिट नहीं दी। वे भी दोबारा स्क्रीन पर वापसी करने की तैयारी में है।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
4. जीनत अमान
70 के दशक की हसीना जीनत अमान भी फिल्मों में कमबैक करने की तैयारी में है। 72 साल की जीनत को कुछ फिल्मों के साथ ओटीटी वेब सीरीज ऑफर हुई हैं।
Image credits: INSTAGRAM
Hindi
5. ओए-ओए गर्ल सोनम
फिल्म त्रिदेव से मशहूर हुई सोनम ने शादी कर घर बसा लिया था। अब सालों बाद वे भी सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने की तैयार कर रही है। आपको बता दें कि सोनम का करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा।