Hindi

पिता की उम्र के एक्टर के साथ इंटीमेट सीन, एक्ट्रेस ने वसूले इतने CR

Hindi

बॉलीवुड का गोल्डन ईयर

बॉलीवुड में 80 और 90 का दशक रोमांटिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस दौरान सलमान, शाहरुख, आमिर,माधुरी दीक्षित, श्रीदेवी जैसी एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था ।

Image credits: madhuri dixit instagram
Hindi

विवादों में रहा किसिंग सीन

बॉलीवुड फिल्में हमेशा से विवादों के घेरे में रहीं हैं । एक समय सबसे ज्यादा चर्चा में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना का किसिंग सीन रहा था।

Image credits: social media
Hindi

Dayavan' के किसिंग सीन ने मचाया कोहराम

विनोद खान्ना और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म 'दयावान' 1988 में रिलीज हुई थी। इसके एक किसिंग सीन ने उस दौर में सभी हदें तोड़ दी थी।

Image credits: social media
Hindi

बॉलीवुड के लिए सेट किया किसिंग ट्रेंड

35 साल बीेतने के बाद भीे इस सीन की आज भी जमकर चर्चा होती है। इसके लिए माधुरी दीक्षित ने फिल्म मेकर से तगड़ी फीस वसूली थी ।

Image credits: Instagram
Hindi

दयावान की स्टार कास्ट

फिल्म 'दयावान' 1988 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, फिरोज खान, अमरीश पुरी और विनोद खन्ना समेत कई दिग्गज   एक्टर थे। 

Image credits: social media
Hindi

माधुरी दीक्षित ने वसूली मोटी फीस

विनोद खन्ना के साथ माधुरी दीक्षित ने किसिंग और इंटीमेट सीन के लिए एक करोड़ से ज्यादा की फीस वसूली थी ।

Image credits: social media
Hindi

फिरोज खान ने नहीं किया किसी सीन से कॉम्प्रोमाइज़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर फिरोज खान नहीं चाहते थे कि वह फिल्म के किसी भी सीन के लिए ना कहें,  इस वजह से उन्होंने माधुरी की हर शर्त मान ली थी । 

Image credits: social media
Hindi

माधुरी दीक्षित की जमकर हुई आलोचना

पैसों के लिए अपने पिता की उम्र के शख्स के साथ ऐसा रोमांटिक सीन करने के लिए माधुरी दीक्षित को क्रिटिसाइज़ किया  गया था । 

Image credits: madhuri dixit instagram

5 स्टार करेंगे 2024 में स्क्रीन पर कमबैक, 3 का करियर रहा महा DISASTER

6 बार 2024 में होगा BO पर महाक्लैश, इन 12 स्टार्स के बीच मचेगा घमासान

Dunki V/S Salaar, SRK की डंकी का आठवें दिन दिखा जलवा, प्रभास छूटे पीछे

2024 की 8 नई जोड़ी, 1 हीरो करेगा खुद से आधी उम्र की हसीना संग रोमांस