हेमा मालिनी का दामाद तो करोड़पति पर बेटी के पास बस इतना ही पैसा
Bollywood Feb 09 2024
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:Social Media
Hindi
पति से तलाक ले रही ईशा देओल
हाल ही में खबर आई कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल पति भरत तख्तानी से तलाक ले रही हैं। ईशा ने खुद पति से अलग होने की बात कन्फर्म की है।
Image credits: Social Media
Hindi
कितनी संपत्ति है ईशा देलोल के पति के पास
ईशा देओल और उनके पति भरत तख्तानी के पास टोटल 180 करोड़ की प्रॉपर्टी है। हालांकि, इसमें ईशा की प्रॉपर्टी अलग की जाए तो जो आंकड़ा सामने आ रहा है वो काफी चौंकाने वाला है।
Image credits: Social Media
Hindi
इतनी है ईशा देओल की संपत्ति
रिपोर्ट्स की मानें तो भरत तख्तानी और ईशा देओल की कुल संपत्ति 180 करोड़ है। वहीं, ईशा के पास कुल संपत्ति का केवल 8.3% है यानी वे सिर्फ 15 करोड़ की मालकिन हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
165 करोड़ के मालिक है ईशा देओल के पति
हेमा मालिली- धर्मेंद्र के दामाद भरत तख्तानी की कुल संपत्ति लगभग 165 करोड़ है। खबरों की मानें तो उनका चूड़ी का बिजनेस है, जो दुनियाभर में फैला हुआ है।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा देओल के पति का बिजनेस एम्पायर
रिपोर्ट्स की मानें तो भरत तख्तानी का मैन्युफैक्चरिंग सेटअप 17,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें करीब 400 से ज्यादा लोगों का स्टाफ है।
Image credits: instagram
Hindi
2012 में हुई थी ईशा देओल की शादी
ईशा देओल ने भरत तख्तानी ने 2012 में लव मैरिज की थी। शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया था। कपल ने हिंदू और सिंधी रीति-रिवाज से शादी की थी।
Image credits: Social Media
Hindi
2 बेटियों के पेरेंट्स हैं ईशा देओल-भरत तख्तानी
ईशा देओल और भरत तख्तानी शादी के बाद 2 बेटियों के पेरेंट्स बने। दोनों बेटियों के नाम राध्या और मिराया है। तलाक के बाद दोनों मिलकर बेटियों की परवरिश करेंगे।
Image credits: Social Media
Hindi
प्लॉप रहा ईशा देओल का करियर
ईशा देओल के करियर की बात करें तो उनका करियर फ्लॉप ही रही। वे अपने पूरे करियर में खुद के दम पर एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं।