मां बनने वाली हैं 37 साल की ऋचा चड्ढा, पति संग फैन्स को दी गुड न्यूज
Bollywood Feb 09 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Social Media
Hindi
प्रेग्नेंट हैं ऋचा चड्ढा
'फुकरे' फ्रेंचाइजी में भोली पंजाबन की भूमिका से दर्शकों को गुदगुदाने वाली ऋचा चड्ढा प्रेग्नेंट हैं। वे और उनके पति अली फज़ल पहले बच्चे के स्वागत के लिए तैयार हैं।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋचा-अली ने की पुष्टि
37 साल की ऋचा चड्ढा की प्रेग्नेंसी की पुष्टि उन्होंने और उनके पति अली फज़ल ने सोशल मीडिया पर की है। उन्होंने इसके लिए खूबसूरत पोस्ट लिखी है।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋचा-अली ने तस्वीर शेयर की है
ऋचा-अली ने एक तस्वीर शेयर की है, जिस पर लिखा है 1+1=3. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "एक छोटी सी धड़कन हमारी दुनिया की सबसे तेज़ आवाज़ है।"
Image credits: Social Media
Hindi
ऋचा-अली के फ्रेंड्स दे रहे बधाई
ऋचा-अली की पोस्ट देखने के उनके फ्रेंड्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। दीया मिर्ज़ा, कल्कि केकलां, प्रतीक पाटिल बब्बर, सबा आज़ाद, एल्नाज़ नौरोजी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है।
Image credits: Social Media
Hindi
कब हुई ऋचा चड्ढा-अली फजल की शादी?
ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी 2020 में हो गई थी। लेकिन उन्होंने इसका जश्न 4 अक्टूबर 2022 को मनाया था। उन्होंने मुंबई में अपने फ्रेंड्स और कलीग्स को मुंबई में रिसेप्शन दिया था।
Image credits: Social Media
Hindi
ऋचा चड्ढा-अली फजल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
ऋचा चड्ढा पिछली बार 'फुकरे 3' में दिखी थीं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' है। वहीं अली फजल को आगे वेब सीरीज 'मिर्जापुर 3' में देखा जाएगा।