डेब्यू से बना लवर बॉय,करीना का क्रश, 25 डिजास्टर, SALMAN ने चुकाया बिल
Bollywood Feb 09 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
राहुल रॉय 9 जनवरी को अपना 56 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
आशिकी फेम स्टार का जन्म साल 1968 में कोलकाता में हुआ था ।
Image credits: instagram
Hindi
पहली फिल्म आशिकी से ही राहुल रॉय सुपरस्टार बन गए थे।
राहुल रॉय एक समय पूरे देश के लवर बॉय थे। एक इंटरव्यू में करीना कपूर खान ने बताया था कि राहुल रॉय उनके क्रश थे।
Image credits: instagram
Hindi
राहुल रॉय की पहली फिल्म सुपरिहट होने के बाद 60 फिल्में ऑफर हुई थीं।
Image credits: instagram
Hindi
राहुलल रॉय तीन शिफ्ट में करते थे काम
राहुल रॉय ने जल्दबाजी में 47 फिल्में साइन कर ली थीं। इसमें ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई। उन पर फ्लॉप का ठप्पा भी लग गया था।
Image credits: instagram
Hindi
राहुल रॉय की हिट फिल्में
राहुल रॉय की कुछ फिल्में ‘गुमराह’, ‘सपने साजन के ‘जुनून’ जैसी फिल्में हिट भी हुईं, लेकिन वे फिर बॉलीवुड में खुद को खड़ा नहीं कर पाए।
Image credits: instagram
Hindi
राहुल रॉय को हुआ ब्रेन स्ट्रोक
राहुल रॉय को साल 2020 में 'एलएसी- लिव द बैटल' मूवी की शूटिंग के दौरान ही ब्रेन स्ट्रोक हुआ था। इसके बाद उन्हें महीनों तक हॉस्पिटल में एडमिट रहना पड़ा था।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान ने की मदद
राहुल रॉय के पास अस्पताल का भारी- भरकम बिल चुकाने के पैसे नहीं थे,ऐसे में सलमान खान ने उनकी मदद करते हुए पूरा बिल चुकाया था।
Image credits: instagram
Hindi
सलमान खान को राहुल रॉय और उनकी पत्नी प्रियंका ने थैंक्स कहा था।