Hindi

देश का इकलौता एक्टर, जिसके पास है 800 करोड़ की हवेली, शाहरुख़ खान नहीं

Hindi

एक्टर, जो है शाहरुख़ खान से महंगे घर का मालिक

बॉलीवुड में एक ऐसा एक्टर हैं, जिसके पास शाहरुख़ खान से भी ज्यादा महंगा बंगला है। इतना ही नहीं, देश में किसी अन्य एक्टर के पास भी इतना महंगा बंगला नहीं है।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर कौन है देश का यह रईस एक्टर?

हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं, उसका नाम है सैफ अली खान। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले सैफ के पास हरियाणा में पटौदी पैलेस है, जो गुडगांव से महज एक घंटे की दूसरी पर है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है पटौदी पैलेस की कीमत?

रिपोर्ट्स की मानें तो पटौदी पैलेस की कीमत लगभग 800 रुपए है। शाहरुख़ खान के बंगले मन्नत की कीमत भी इससे एक चौथाई (200 करोड़ रुपए) है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितना है सैफ अली खान के पटौदी पैलेस का एरिया

पटौदी पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 150 कमरे हैं, जिनमें 7 ड्रेसिंग रूम, 7 बेडरूम, 7 बिलियर्ड रूम शामिल हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

स्विट्ज़रलैंड में भी सैफ अली खान का शानदार शैलेट!

दावा किया जा रहा है कि सैफ स्विस ऐल्प्स में भी समय बिताते है और उनके पास गस्टाड में एक शानदार शैलेट है, जिसकी कीमत 33 करोड़ रुपए बताई जाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है सैफ अली खान की कुल प्रॉपर्टी

बताया जाता है कि सैफ अली खान के पास कुल 1200 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है। इसमें 3.3 करोड़ रुपए का तो उनका घड़ियों का कलेक्शन ही है। इनमें 40 लाख तक की घड़ी शामिल है।

Image credits: Social Media
Hindi

कितनी है सैफ अली खान की फीस?

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सैफ अली खान हर फिल्म के लिए लगभग 15 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म 'देवरा' (तेलुगु) है, जो इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी।

Image credits: Social Media

Ramayana के राम बने 'मोदी', Article 370 की हो रही जमकर तारीफ

एक सवाल से परेशान हुए सनी देओल, भड़कते हुए बोले- मैं खुद...

मां बनने वाली हैं 35 साल की यामी गौतम, जानिए कब होगी उनकी डिलीवरी

क्या आप जानते हैं SRK के अलावा किसने दी 1 हजार करोड़ की 2 फिल्में?