Hindi

एक सवाल से परेशान हुए सनी देओल, भड़कते हुए बोले- मैं खुद...

Hindi

सनी देओल की फिल्मों पर कयास

2023 में 'ग़दर 2' के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद से सनी देओल की फिल्मों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि वे अपनी ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

क्या बन रही हैं सनी देओल की ये दो फ़िल्में

'ग़दर 2' की सफलता के बाद से ही चर्चा है कि सनी देओल 'ग़दर 3' और 'बॉर्डर 2' करने जा रहे हैं। अब एक बातचीत में सनी देओल ने इन कयासों पर रिएक्शन दिया है।

Image credits: Social Media
Hindi

सीक्वल के सवाल पर भड़क गए सनी देओल

हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सनी देओल ने भड़कते हुए कहा, "ग़दर की रिलीज के बाद से यह चला आ रहा है। ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 2 कर रहा हूं। अरे कितनी पार्ट 2 कर रहा हूं?"

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल बोले- मैं खुद अनाउंस करूंगा

सनी देओल ने आगे कहा, "हर चीज़ की अफवाह उड़ जाती है। मैं इसके बारे में खुद अनाउंस करूंगा। लोगों को कयास लगाना पसंद है।"

Image credits: Social Media
Hindi

'ग़दर 2' ने सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म

2023 में रिलीज हुई 'ग़दर 2' सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म साबित हुई। अनिल शर्मा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में 525 करोड़ का नेट और वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

सनी देओल की अपकमिंग फ़िल्में

अगर सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो उन्हें आगे 'लाहौर 1947', 'बाप', 'सूर्या' और 'सफ़र' में देखा जाएगा।

Image credits: Social Media

मां बनने वाली हैं 35 साल की यामी गौतम, जानिए कब होगी उनकी डिलीवरी

क्या आप जानते हैं SRK के अलावा किसने दी 1 हजार करोड़ की 2 फिल्में?

भारत की सबसे बड़ी डिजास्टर, प्रोड्यूसर बने हीरो को भारी घाटा

SRK से अभिषेक बच्चन, दिल जीत लेगा 8 सेलेब्स का रोमांटिक प्रपोज स्टाइल