सेक्शुअल फेवर मांगा, जाल बिछाया.. हीरोइन ने खोले बॉलीवुड के घिनौने राज
Bollywood Sep 30 2023
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
ईशा गुप्ता का कास्टिंग काउच को लेकर खुलासा
ईशा गुप्ता ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड इंडस्ट्री में होने वाले कास्टिंग काउट को लेकर खुलासा किया। उन्होंने फिल्म मेकर्स की पोल खोली।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा गुप्ता से फिल्ममेकर ने मांगा सेक्शुअल फेवर
स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने एक्सपीरिंयस शेयर करते हुए खुलासा किया कि एक फिल्ममेकर ने उनसे सेक्शुअल फेवर मांगा था और उन्होंने इनकार कर दिया था।
Image credits: instagram
Hindi
फिल्म से निकालने की दी धमकी- ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने बताया-'फिल्म आधी शूट हो चुकी थी। जब मैंने मना कर दिया तो को-प्रोड्यूसर ने निर्माता से कहा कि वह मुझे फिल्म में नहीं देखना चाहते। मैं सेट पर क्या कर रहा हूं?'
Image credits: instagram
Hindi
मेकर्स ने फिल्मों में लेने से मना किया- ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता ने बताया- "कुछ मेकर्स ने तो मुझे फिल्मों में लेने से भी मना कर दिया। मेरे बारे में कहते थे कि अगर मैं कुछ करूंगी ही नहीं तो मुझे फिल्म में लेने का क्या फायदा?"
Image credits: instagram
Hindi
ईशा गुप्ता के खिलाफ बिछाया था जाल
ईशा गुप्ता ने एक और घटना पर बात करते हुए खुलासा किया कि आउटडोर शूटिंग के दौरान दो लोगों ने कास्टिंग काउच का जाल बिछाया था, लेकिन वे समझ गई थी और होशियारी से बच गई।
Image credits: instagram
Hindi
ईशा गुप्ता ने जाहिर किया गुस्सा
ईशा गुप्ता ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा- ऐसे लोग स्टार किड्स के साथ ऐसी चीजें नहीं कर सकते क्योंकि उनको उनके माता-पिता का डर है।
Image credits: instagram
Hindi
काम चाहिए तो कुछ भी करेंगे क्या- ईशा गुप्ता
ऐसी हरकत से नाराज ईशा गुप्ता ने कहा फिल्म मेकर्स सोचते हैं कि अगर हमें काम चाहिए तो हम कुछ भी कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Flop रहा ईशा गुप्ता का करियर
ईशा गुप्ता ने अभी तक 1 भी हिट मूवी नहीं दी। हाल ही में वे वन डे: जस्टिस डिलीवर्ड में दिखीं थी। वे फिल्म देसी मैजिक में दिखाई देंगी, जिसमें जायद खान, रणधीर कपूर और रवि किशन हैं।