जान्हवी कपूर की मानें तो उनके टीनऐज में किसी ने उनकी तस्वीरों को मॉर्फ करके पोर्नोग्राफिक पेजों पर डाल दिया था।
जान्हवी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि पैपराजी कैमरा बचपन से ही उनकी जिंदगी में शामिल रहे हैं। उनके ना चाहते हुए भी लोग उनकी और उनकी बहन ख़ुशी की तस्वीरें खींचते रहे हैं।
जान्हवी कपूर ने बताया कि चीजें उस वक्त बदतर हो गईं जब टीनऐज में उन्होंने अपनी मॉर्फ़ तस्वीरें अनुचित और करीब-करीब पोर्न पेजों पर देखीं।
जान्हवी कपूर ने इंटरव्यू में कहा, "लोगों ने तोड़-मरोड़कर पेश की गईं इन तस्वीरों को सही समझ लिया था। इस वजह से मुझे बहुत बेहद चिंता होती है।"
जान्हवी के मुताबिक़, वे उस वक्त 10 साल की थीं, तब उन्होंने इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी का निगेटिव प्रभाव देखा। वे चौथी क्लास में थीं, तब उन्होंने याहू पेज पर अपनी पैपराजी Pics देखी थीं।
जान्हवी ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी तस्वीरें स्कूल की कंप्यूटर लैब में हर क्लासमेट की कंप्यूटर स्क्रीन पर देखीं, जिनमें वे काफी असहज लग रही थीं।
जान्हवी बताती हैं कई उन तस्वीरों में वे काफी असहज लग रही थीं और सजी-धजी भी नहीं थी। लेकिन उनके साथ यह कहा जा रहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च होने वाली हैं।
जान्हवी के मुताबिक़, उनकी पैपराजी इमेजेस ने उन्हें स्कूल में पॉपुलर नहीं किया। बल्कि उन्हें उनके साथियों से अलग-थलग कर दिया था। इतना ही उनके टीचर्स भी उनके प्रति बदल गए थे।
बकौल जान्हवी, "मैं समझी नही कि क्या हो रहा था। मेरे दोस्त मुझसे अलग हो गए थे। वे वैक्स ना कराने के लिए मेरा मजाक उड़ाते थे। छोटी उम्र से ही कई जजमेंट और सवालों का मैंने सामना किया।"
जान्हवी कपूर ने फिल्मों में एंट्री 2016 में मराठी फिल्म 'सैराट' के रीमेक 'धड़क' से ली थी। पिछली बार उन्हें इसी साल OTT पर रिलीज हुई 'बवाल' में देखा गया था।