Bollywood

कौन है यह एक्ट्रेस, जिसकी 'तस्वीरें' हो चुकीं पोर्न साइट्स पर अपलोड?

Image credits: Instagram

जान्हवी कपूर का चौंकाने वाला अनुभव

जान्हवी कपूर की मानें तो उनके टीनऐज में किसी ने उनकी तस्वीरों को मॉर्फ करके पोर्नोग्राफिक पेजों पर डाल दिया था।

Image credits: Instagram

बिना मर्जी से तस्वीरें लेते हैं लोग: जान्हवी कपूर

जान्हवी ने एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि पैपराजी कैमरा बचपन से ही उनकी जिंदगी में शामिल रहे हैं। उनके ना चाहते हुए भी लोग उनकी और उनकी बहन ख़ुशी की तस्वीरें खींचते रहे हैं।

Image credits: Instagram

पोर्न पेजों पर जान्हवी ने देखीं थीं अपनी तस्वीरें

जान्हवी कपूर ने बताया कि चीजें उस वक्त बदतर हो गईं जब टीनऐज में उन्होंने अपनी मॉर्फ़ तस्वीरें अनुचित और करीब-करीब पोर्न पेजों पर देखीं।

Image credits: Instagram

जान्हवी कपूर को इस वजह से हुई चिंता

जान्हवी कपूर ने इंटरव्यू में कहा, "लोगों ने तोड़-मरोड़कर पेश की गईं इन तस्वीरों को सही समझ लिया था। इस वजह से मुझे बहुत बेहद चिंता होती है।"

Image credits: Instagram

जान्हवी कपूर ने कब पैपराजी की तस्वीरें पहली बार देखीं?

जान्हवी के मुताबिक़, वे उस वक्त 10 साल की थीं, तब उन्होंने इंटरनेट पर अपनी मौजूदगी का निगेटिव प्रभाव देखा। वे चौथी क्लास में थीं, तब उन्होंने याहू पेज पर अपनी पैपराजी Pics देखी थीं।

Image credits: Instagram

हर क्लासमेट के कंप्यूटर पर थीं जान्हवी की तस्वीरे

जान्हवी ने आगे बताया कि उन्होंने अपनी तस्वीरें स्कूल की कंप्यूटर लैब में हर क्लासमेट की कंप्यूटर स्क्रीन पर देखीं, जिनमें वे काफी असहज लग रही थीं।

Image credits: Instagram

जान्हवी के फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च होने की थी चर्चा

जान्हवी बताती हैं कई उन तस्वीरों में वे काफी असहज लग रही थीं और सजी-धजी भी नहीं थी। लेकिन उनके साथ यह कहा जा रहा था कि वे फिल्म इंडस्ट्री में लॉन्च होने वाली हैं।

Image credits: Instagram

तस्वीरों ने जान्हवी को साथियों से अलग कर दिया

जान्हवी के मुताबिक़, उनकी पैपराजी इमेजेस ने उन्हें स्कूल में पॉपुलर नहीं किया। बल्कि उन्हें उनके साथियों से अलग-थलग कर दिया था। इतना ही उनके टीचर्स भी उनके प्रति बदल गए थे।

Image credits: Instagram

वैक्स ना कराने के लिए उड़ाया जाता था मजाक

बकौल जान्हवी, "मैं समझी नही कि क्या हो रहा था। मेरे दोस्त मुझसे अलग हो गए थे। वे वैक्स ना कराने के लिए मेरा मजाक उड़ाते थे। छोटी उम्र से ही कई जजमेंट और सवालों का मैंने सामना किया।"

Image credits: Instagram

2016 में फिल्मों में आईं जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने फिल्मों में एंट्री 2016 में मराठी फिल्म 'सैराट' के रीमेक 'धड़क' से ली थी। पिछली बार उन्हें इसी साल OTT पर रिलीज हुई 'बवाल' में देखा गया था।

Image credits: Instagram