Fukrey 3 चंद्रमुखी 2, द वैक्सीन वॉर पर भारी, पहले दिन इतने करोड़ कमाए
Bollywood Oct 03 2023
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
'फुकरे 3' की पहले दिन की कमाई
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, मनजोत सिंह, पंकज त्रिपाठी और ऋचा चड्ढा स्टारर 'फुकरे 3' का पहले दिन का कलेक्शन करीब 8.50 करोड़ रुपए रहा है।
Image credits: Facebook
Hindi
चंद्रमुखी 2 का Day 1 कलेक्शन
कंगना रनौत स्टार 'चंद्रमुखी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की है। पहले दिन इस फिल्म ने लगभग 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
Image credits: Facebook
Hindi
1 करोड़ पर सिमटी 'द वैक्सीन वॉर'
नाना पाटेकर और पल्लवी जोशी स्टारर अभिनीत 'द वैक्सीन वॉर' का हाल सबसे बुरा रहा। इस फिल्म की पहले दिन की कमाई 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Image credits: Facebook
Hindi
'फुकरे 3' सब पर भारी
जाहिर है कि पहले दिन की कमाई के मामले में 'फुकरे 3' 'चंद्रमुखी 2' और 'द वैक्सीन वॉर' पर भारी पड़ी है। उम्मीद है कि फिल्म का कलेक्शन वीकेंड में और बढ़ेगा।
Image credits: Facebook
Hindi
वर्ल्डवाइड 'फुकरे 3' ने 11 करोड़ कमाए
रिपोर्ट्स की मानें तो 'फुकरे 3' ने वर्ल्डवाइड 11 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया है, जो कि इसके पिछले पार्ट यानी 'फुकरे रिटर्न्स' (8.10 करोड़ रुपए) के मुकाबले ज्यादा है।
Image credits: Facebook
Hindi
100 करोड़ को पार करेगी 'फुकरे 3'
रिपोर्ट्स में ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'फुकरे 3' 4 दिन के वीकेंड में 30 करोड़ के आंकड़े को पार करेगी और वर्ल्डवाइड इसका लाइफटाइम कलेक्शन 100 करोड़ रुपए के ऊपर जा सकता है।
Image credits: Facebook
Hindi
'फुकरे' फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट्स भी थे सुपरहिट
'फुकरे' फ्रेंचाइजी के पिछले दो पार्ट्स भी सुपरहिट रहे थे। 'फुकरे' (2013) का लाइफटाइम कलेक्शन 36.5 CR रुपए रहा था तो वहीं 'फुकरे रिटर्न्स' (2017) ने भारत में 80.32 CR रुपए कमाए थे।
Image credits: Facebook
Hindi
'फुकरे 3', 'चंद्रमुखी 2' और 'द वैक्सीन वॉर' के बारे में
'फुकरे 3' के डायरेक्टर मृगदीप सिंह लांबा हैं। 'चंद्रमुखी 2' का डायरेक्शन पी. वासु ने किया है। 'द वैक्सीन वॉर' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है।