Hindi

वो डायरेक्टर, जिसने नहीं दी कोई फ्लॉप, फिर भी 11 साल से मूवीज से गायब

Hindi

60 साल की हुईं फराह खान

डायरेक्टर फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी। फिर भी 11 साल से उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई है। 

Image credits: Facebook
Hindi

बतौर डायरेक्टर फराह खान की पहली फिल्म

फराह खान ने पहली फिल्म 'मैं हूं ना' डायरेक्ट की थी, जो 2004 में आई। शाहरुख़ खान स्टारर यह फिल्म हिट रही, जिसकी कमाई भारत में 36.20 करोड़ और वर्ल्डवाइड 70.27 करोड़ रुपए रही थी।

Image credits: Social Media
Hindi

फराह खान की दूसरी फिल्म भी शाहरुख़ खान संग

फराह खान की दूसरी फिल्म 'ओम शांति ओम' 2007 में आई, जिसमें शाहरुख़ खान लीड रोल में थे। इस सुपरहिट फिल्म ने भारत में 78.17 करोड़ और दुनियाभर में 148.16 करोड़ का कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

अक्षय कुमार को लेकर बनाई फराह खान ने तीसरी फिल्म

फराह खान ने तीसरी फिल्म 'तीस मार खां' अक्षय कुमार को लेकर बनाई। 2010 में आई इस फिल्म ने एवरेज प्रदर्शन किया। फिल्म ने भारत में 60.91 करोड़ और वर्ल्डवाइड 101.89 करोड़ रुपए कमाए थे।

Image credits: Social Media
Hindi

2014 में आई फराह खान की पिछली फिल्म

फराह खान की पिछली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 2014 में आई और सुपरहिट रही। शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म ने भारत में 203 करोड़ और दुनियाभर में 383.1 करोड़ रुपए कमाए थे। 

Image credits: Social Media

अंबानी के स्कूल का मेन्यू, ऐसा खाना खाते हैं ऐश्वर्या राय-SRK के बच्चे

जिस साल रिलीज हुई Kaho Naa Pyaar Hai, उस साल की 8 सबसे कमाऊ फिल्में

50+ में भी दिखेंगे 30 से Fit, फॉलो करना होगा ऋतिक रोशन के ये 6 स्टेप्स

पहली पत्नी 6 साल बड़ी, दूसरी 7 साल छोटी, इस एक्टर की अलग ही है लव लाइफ