वो डायरेक्टर, जिसने नहीं दी कोई फ्लॉप, फिर भी 11 साल से मूवीज से गायब
Bollywood Jan 09 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Facebook
Hindi
60 साल की हुईं फराह खान
डायरेक्टर फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ। उन्होंने डायरेक्टर के तौर पर एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी। फिर भी 11 साल से उन्होंने कोई फिल्म नहीं बनाई है।
Image credits: Facebook
Hindi
बतौर डायरेक्टर फराह खान की पहली फिल्म
फराह खान ने पहली फिल्म 'मैं हूं ना' डायरेक्ट की थी, जो 2004 में आई। शाहरुख़ खान स्टारर यह फिल्म हिट रही, जिसकी कमाई भारत में 36.20 करोड़ और वर्ल्डवाइड 70.27 करोड़ रुपए रही थी।
Image credits: Social Media
Hindi
फराह खान की दूसरी फिल्म भी शाहरुख़ खान संग
फराह खान की दूसरी फिल्म 'ओम शांति ओम' 2007 में आई, जिसमें शाहरुख़ खान लीड रोल में थे। इस सुपरहिट फिल्म ने भारत में 78.17 करोड़ और दुनियाभर में 148.16 करोड़ का कलेक्शन किया था।
Image credits: Social Media
Hindi
अक्षय कुमार को लेकर बनाई फराह खान ने तीसरी फिल्म
फराह खान ने तीसरी फिल्म 'तीस मार खां' अक्षय कुमार को लेकर बनाई। 2010 में आई इस फिल्म ने एवरेज प्रदर्शन किया। फिल्म ने भारत में 60.91 करोड़ और वर्ल्डवाइड 101.89 करोड़ रुपए कमाए थे।
Image credits: Social Media
Hindi
2014 में आई फराह खान की पिछली फिल्म
फराह खान की पिछली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' 2014 में आई और सुपरहिट रही। शाहरुख़ खान स्टारर इस फिल्म ने भारत में 203 करोड़ और दुनियाभर में 383.1 करोड़ रुपए कमाए थे।