Hindi

50+ में भी दिखेंगे 30 से Fit, फॉलो करना होगा ऋतिक रोशन के ये 6 स्टेप्स

Hindi

ऋतिक रोशन की स्ट्रॉन्ग बॉडी

51 साल के होने जा रहे ऋतिक रोशन की बॉडी काफी स्ट्रॉन्ग और तगड़ी है। इसका सबसे बड़ा राज है रेग्युलर वर्कआउट।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन की फिटनेस

ऋतिक रोशन की फिटनेस का सबसे बड़ा जो सीक्रेट है वो है अनुशासन। वे अपनी लाइफस्टाल को एकदम बैलेंस करके चलते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन रेग्युलर वर्कआउट

ऋतिक रोशन वीक में 5 दिन करीब 45 से 60 मिनट तक वर्कआउट करते हैं। वर्कआउट के दौरान वे बॉडी के दो पार्ट्स पर बैक-बाइसेप्स, चेस्ट-ट्राइसेप्स पर फोकस करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

रोज 10 हजार कदम चलते हैं ऋतिक

ऋतिक रोशन जिम में वर्कआउट करने के साथ ही रोजाना 10 हजार कदम चलते हैं। इससे उनको बॉडी को टोन होने में मदद मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

मेडिटेशन भी करते हैं ऋतिक

फिजिकल के साथ ऋतिक रोशन अपनी मेंटल हेल्थ पर ध्यान देते हैं। इसके लिए वे मेडिटेशन करना पसंद करते हैं। साथ ही बॉडी को आराम भी देते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऋतिक रोशन की खास डाइट

वर्कआउट के साथ ऋतिक रोशन अपनी डाइट का भी खास ध्यान रखते हैं। वे स्ट्रिक्ट और बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते हैं। वे दिन में करीब 6-7 बार खाना खाते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हेल्दी फूड पसंद है ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन अपने खाने में हेल्दी और कैलोरी से भरपूर खाना खाना पसंद करते हैं। वे चिकन, अंडे की सफेदी, मट्ठा प्रोटीन, मछली, शकरकंद खानते हैं।

Image credits: instagram

पहली पत्नी 6 साल बड़ी, दूसरी 7 साल छोटी, इस एक्टर की अलग ही है लव लाइफ

वो एक्टर, जो SRK-सलमान खान से ज्यादा HIT देकर भी नहीं बन सका सुपरस्टार

वो मनहूस मूवी, 23 साल में बनी, 2 लीड हीरो और डायरेक्टर की हुई मौत

इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाई तो डायरेक्टर को करनी पड़ी ख़ुदकुशी?