कई बॉलीवुड फिल्मों को बनने और रिलीज होने में सालों लग जाते हैं। लेकिन एक मूवी को तो पूरे 23 साल लग गए। इस दौरान इसमें शामिल कई लोगों की मौत हो गई ।
ये फिल्म मई 1986 में रिलीज हुई थी। फेमस डायरेक्टर के आसिफ द्वारा बनाई गई ये आखिरी फिल्म थी। इसका डायरेक्शन भी उन्हीं ने किया था।
विकीपीडिया के मुताबिक इसकी शूटिंग 1963 में शुरू हुई थी जिसमें गुरु दत्त ने कैस की भूमिका निभाई थी और निम्मी ने लैला की भूमिका निभाई थी।
लव एंड गॉड मूवी की शूटिंग के दौरान 1964 में गुरु दत्त की अचानक मौत हो गई। जिसकी वजह से फिल्म अधूरी रह गई थी।
गुरु दत्त की मौत के बाद, के आसिफ ने संजीव कुमार को कैस की भमिका के लिए चुना, 1970 में इस मूवी का फिर से निर्माण शुरु हुआ।
इस बार लव एंड गॉड मूवी की डायरेक्ट के आसिफ की 1971 में महज 49 वर्ष की आयु में मौत हो गई और फिल्म एक बार फिर अधूरी रह गई।
इसके पंद्रह साल बाद के आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने डायरेक्ट प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया की मदद से अधूरी फिल्म को फिर से शुरु किया ।
फिल्म पूरी हो पाती इसके पहले ही 6 नवंबर 1985 को इसके दूसरे लीड हीरो संजीव कुमार की महज 38 साल में मौत हो गई।
तीन अलग-अलग स्टूडियो से अधूरी फिल्म को किसी तरह एक साथ जोड़ इसे 27 मई, 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाई तो डायरेक्टर को करनी पड़ी ख़ुदकुशी?
59 में दिखना है 29 जैसा, तो Milind Soman की 5 हेल्दी हैबिट्स करें फॉलो
अमिताभ बच्चन की वो मूवी, जिसकी रिलीज में लगे 16 साल! 3 बार बदला नाम
शादीशुदा होने के बाद भी अलग घर में रहते हैं 5 सेलिब्रिटी कपल