Hindi

वो मनहूस मूवी, 23 साल में बनी, 2 लीड हीरो और डायरेक्टर की हुई मौत

Hindi

शूटिंग के दौरान कई लोगों की हुई मौत

कई बॉलीवुड फिल्मों को बनने और रिलीज होने में सालों लग जाते हैं। लेकिन एक मूवी को तो पूरे 23 साल लग गए। इस दौरान इसमें शामिल कई लोगों की मौत हो गई ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

केआसिफ की पहली रंगीन मूवी

ये फिल्म मई 1986 में रिलीज हुई थी। फेमस डायरेक्टर के आसिफ द्वारा बनाई गई ये आखिरी फिल्म थी। इसका डायरेक्शन भी उन्हीं ने किया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

लव एंड गुरु की शुरुआत

 विकीपीडिया के मुताबिक इसकी शूटिंग 1963 में शुरू हुई थी जिसमें गुरु दत्त ने कैस की भूमिका निभाई थी और निम्मी ने लैला की भूमिका निभाई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

बेडरूम में मिला गुरुदत्त का शव

लव एंड गॉड मूवी की शूटिंग के दौरान 1964 में गुरु दत्त की अचानक मौत हो गई। जिसकी वजह से फिल्म अधूरी रह गई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

गुरुदत्त की जगह आए संजीव कुमार

गुरु दत्त की मौत के बाद, के आसिफ ने संजीव कुमार को कैस की भमिका के लिए चुना, 1970 में इस मूवी का फिर से निर्माण शुरु हुआ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

के आसिफ की अल्पायु में हुई मौत

इस बार लव एंड गॉड मूवी की डायरेक्ट के आसिफ की 1971 में महज 49 वर्ष की आयु में मौत हो गई और फिल्म एक बार फिर अधूरी रह गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

मिसेज आसिफ ने पूरी की मूवी

इसके पंद्रह साल बाद के आसिफ की पत्नी अख्तर आसिफ ने डायरेक्ट प्रोड्यूसर केसी बोकाड़िया की मदद से अधूरी फिल्म को फिर से शुरु किया ।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संजीव कुमार की हुई असमय मौत

फिल्म पूरी हो पाती इसके पहले ही 6 नवंबर 1985 को इसके दूसरे लीड हीरो संजीव कुमार की महज 38 साल में मौत हो गई।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

आखिरकार रिलीज हुई लव एंड गॉड

तीन अलग-अलग स्टूडियो से अधूरी फिल्म को किसी तरह एक साथ जोड़ इसे 27 मई, 1986 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA

इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाई तो डायरेक्टर को करनी पड़ी ख़ुदकुशी?

59 में दिखना है 29 जैसा, तो Milind Soman की 5 हेल्दी हैबिट्स करें फॉलो

अमिताभ बच्चन की वो मूवी, जिसकी रिलीज में लगे 16 साल! 3 बार बदला नाम

शादीशुदा होने के बाद भी अलग घर में रहते हैं 5 सेलिब्रिटी कपल