Hindi

अमिताभ बच्चन की वो मूवी, जिसकी रिलीज में लगे 16 साल! 3 बार बदला नाम

Hindi

अमिताभ बच्चन की 'वजीर' के 9 साल

अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर स्टार फिल्म 'वजीर' 8 जनवरी 2016 को रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन बिजॉय नाम्बियार ने किया था।

Image credits: Social Media
Hindi

रिलीज से 16 साल पहले तैयार हो गई थी 'वजीर' की स्क्रिप्ट

प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा ने 'वजीर' की स्क्रिप्ट साल 2000 में पूरी कर ली थी। वे इसे अमेरिकी स्टार कास्ट के साथ हॉलीवुड प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना चाहते थे।

Image credits: Social Media
Hindi

विधु चोपड़ा खुद डायरेक्ट करना चाहते थे 'वजीर'

'वजीर' को पहले खुद विधु विनोद चोपड़ा डायरेक्ट करना चाहते थे। लेकिन जब यह फाइनली फ्लोर पर आई तो उन्होंने बिजॉय नाम्बियार को डायरेक्टर चुना और खुद इसे प्रोड्यूस करने का फैसला किया।

Image credits: Social Media
Hindi

'वजीर' से पहले दो बार बदला गया फिल्म का नाम

'वजीर' टाइटल फाइनल होने से पहले इसका नाम दो बार बदला गया। पहले इसे '64 स्क्वायर' टाइटल दिया गया और बाद में इसका नाम 'दो' रखा गया। लेकिन आखिर में 'वजीर' टाइटल के साथ यह रिलीज हुई।

Image credits: Social Media
Hindi

अमिताभ ने रिलीज से 12 साल पहले पढ़ी थी वजीर की स्क्रिप्ट

अमिताभ बच्चन ने 'वजीर' की ओरिजनल स्क्रिप्ट इसकी रिलीज से 12 साल पहले पढ़ ली थी। 2004 में 'लक्ष्य' की स्क्रीनिंग के दौरान फरहान अख्तर ने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी थी।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा था 'वजीर' का हाल

'वजीर' 2016 की पहली सक्सेसफुल फिल्म थी। 36 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में नेट 40.30 करोड़ और वर्ल्डवाइड 75.75 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन किया था।

Image credits: Social Media

शादीशुदा होने के बाद भी अलग घर में रहते हैं 5 सेलिब्रिटी कपल

घर में कितनी है गोविंदा की औकात, पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा

जेब में 300 रुपए लेकर भागा था एक्टर, अब एक मूवी की फीस 150 CR

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसका तुर्की में बना रीमेक, जीते कई अवार्ड