Hindi

जेब में 300 रुपए लेकर भागा था एक्टर, अब एक मूवी की फीस 150 CR

Hindi

यश का जन्मदिन

KGF एक्टर यश (Yash) का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। आज यानि 8 जनवरी को वे अपना 38 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

यश को बचपन से था एक्टिंग का शौक

पिता बस ड्राइविंग करते थे, वहीं यश को एक्टिंग का शौक था, वे जेब में 300 रुपए लेकर घर से भाग गए थे। इसके बाद उन्होंने डेब्यू कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से अपनी शुरुआत की।

Image credits: instagram
Hindi

पहली ही मूवी में जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिल्म फेयर अवॉर्ड

यश ने कई टीवी सीरियल में काम किया, इसके बाद साल 2008 में कन्नड़ मूवी मोगिना मनासु में उन्हें काम करने का मौका मिला ।

Image credits: instagram
Hindi

KGF Chapter 1 ने रातों-रात बदल दी किस्मत

'गजकेसरी', 'राजधानी', 'मास्टरपीस' जैसी कई फिल्मों ने यश को आगे बढ़ाया।  2018 में रिलीज हुई 'केजीएफ चैप्टर 1'। इस फिल्म ने तो उन्हें फैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया।

Image credits: Social Media
Hindi

केजीएफ 3 के लिए तैयार

अब यश को रॉकी भाई के नाम से ज्यादा पहचाने जाने लगा। केजीएप चैप्ट 2 भी सुपरहिट रही, वहीं इसका नेक्सट पार्ट पर भी जल्द काम शुरु होने वाला है।

Image credits: instagram
Hindi

यश की एक फिल्म की फीस

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यश की एक फिल्म की फीस 80 से 100 करोड़ के बीच है।

Image credits: instagram
Hindi

रामायण में करेंगे रावण का किरदार

नितेश तिवारी के रामायण के लिए यश को लगभग दुगुनी फीस ऑफर की गई है। रिपोर्टस की मानें तो इस मूवी के लिए रॉकी भाई को 150 करोड़ की फीस दी जा रही है।

Image credits: instagram

अमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसका तुर्की में बना रीमेक, जीते कई अवार्ड

6 STARS पर आ चुका है बिपाशा बसु का दिल, फिर 4 साल छोटे हीरो से की शादी

Hrithik Roshan के 100 करोड़ी आलीशान घर की INSIDE PHOTOS देखी क्या...

अखबार में भांजी की फोटो देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार, याद आ गई वो बात!