KGF एक्टर यश (Yash) का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। आज यानि 8 जनवरी को वे अपना 38 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
पिता बस ड्राइविंग करते थे, वहीं यश को एक्टिंग का शौक था, वे जेब में 300 रुपए लेकर घर से भाग गए थे। इसके बाद उन्होंने डेब्यू कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से अपनी शुरुआत की।
यश ने कई टीवी सीरियल में काम किया, इसके बाद साल 2008 में कन्नड़ मूवी मोगिना मनासु में उन्हें काम करने का मौका मिला ।
'गजकेसरी', 'राजधानी', 'मास्टरपीस' जैसी कई फिल्मों ने यश को आगे बढ़ाया। 2018 में रिलीज हुई 'केजीएफ चैप्टर 1'। इस फिल्म ने तो उन्हें फैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया।
अब यश को रॉकी भाई के नाम से ज्यादा पहचाने जाने लगा। केजीएप चैप्ट 2 भी सुपरहिट रही, वहीं इसका नेक्सट पार्ट पर भी जल्द काम शुरु होने वाला है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यश की एक फिल्म की फीस 80 से 100 करोड़ के बीच है।
नितेश तिवारी के रामायण के लिए यश को लगभग दुगुनी फीस ऑफर की गई है। रिपोर्टस की मानें तो इस मूवी के लिए रॉकी भाई को 150 करोड़ की फीस दी जा रही है।