जेब में 300 रुपए लेकर भागा था एक्टर, अब एक मूवी की फीस 150 CR
Bollywood Jan 08 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:instagram
Hindi
यश का जन्मदिन
KGF एक्टर यश (Yash) का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है। आज यानि 8 जनवरी को वे अपना 38 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
यश को बचपन से था एक्टिंग का शौक
पिता बस ड्राइविंग करते थे, वहीं यश को एक्टिंग का शौक था, वे जेब में 300 रुपए लेकर घर से भाग गए थे। इसके बाद उन्होंने डेब्यू कन्नड़ टीवी सीरियल ‘नंदा गोकुला’ से अपनी शुरुआत की।
Image credits: instagram
Hindi
पहली ही मूवी में जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर फिल्म फेयर अवॉर्ड
यश ने कई टीवी सीरियल में काम किया, इसके बाद साल 2008 में कन्नड़ मूवी मोगिना मनासु में उन्हें काम करने का मौका मिला ।
Image credits: instagram
Hindi
KGF Chapter 1 ने रातों-रात बदल दी किस्मत
'गजकेसरी', 'राजधानी', 'मास्टरपीस' जैसी कई फिल्मों ने यश को आगे बढ़ाया। 2018 में रिलीज हुई 'केजीएफ चैप्टर 1'। इस फिल्म ने तो उन्हें फैन इंडिया सुपरस्टार बना दिया।
Image credits: Social Media
Hindi
केजीएफ 3 के लिए तैयार
अब यश को रॉकी भाई के नाम से ज्यादा पहचाने जाने लगा। केजीएप चैप्ट 2 भी सुपरहिट रही, वहीं इसका नेक्सट पार्ट पर भी जल्द काम शुरु होने वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
यश की एक फिल्म की फीस
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यश की एक फिल्म की फीस 80 से 100 करोड़ के बीच है।
Image credits: instagram
Hindi
रामायण में करेंगे रावण का किरदार
नितेश तिवारी के रामायण के लिए यश को लगभग दुगुनी फीस ऑफर की गई है। रिपोर्टस की मानें तो इस मूवी के लिए रॉकी भाई को 150 करोड़ की फीस दी जा रही है।