अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की तस्वीर एक अंग्रेजी अखबार में छपी है। इसमें बताया गया है कि सिमर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।
अखबार में भांजी की तस्वीर देख अक्षय कुमार इमोशनल हो गए। उन्होंने न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए भांजी के लिए ख़ुशी जाहिर की और अखबार में अपनी पहली फोटो वाले लम्हे को याद किया है।
अक्षय ने बॉम्बे टाइम्स की कटिंग शेयर करते हुए लिखा है, "मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार न्यूज पेपर के कवर पर अपनी फोटो देखी थी तो मुझे लगा था यह बेहद ख़ुशी की बात है।"
बकौल अक्षय, "आज पता चला कि अपने बच्चे की फोटो देखने की ख़ुशी हर चीज़ से बढ़कर है। काश मां आज होतीं तो कहतीं, 'सिमर पुत्तर तू कमाल है।' आशीर्वाद है मेरी बच्ची सिमर, आसमान तुम्हारा है।"
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं, जिनका जन्म उनकी पहली शादी (वैभव कपूर) से हुआ था। वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग डेब्यू कर रही हैं।
ख़बरों की मानें तो अक्षय कुमार की भांजी सिमर फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रही हैं। श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा उनके हीरो होंगे।