Hindi

अखबार में भांजी की फोटो देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार, याद आ गई वो बात!

Hindi

अखबार में छपी अक्षय कुमार की भांजी की तस्वीर

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की तस्वीर एक अंग्रेजी अखबार में छपी है। इसमें बताया गया है कि सिमर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

भांजी की तस्वीर देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार

अखबार में भांजी की तस्वीर देख अक्षय कुमार इमोशनल हो गए। उन्होंने न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए भांजी के लिए ख़ुशी जाहिर की और अखबार में अपनी पहली फोटो वाले लम्हे को याद किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

जब अक्षय कुमार ने पहली बार पेपर में अपनी फोटो देखी

अक्षय ने बॉम्बे टाइम्स की कटिंग शेयर करते हुए लिखा है, "मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार न्यूज पेपर के कवर पर अपनी फोटो देखी थी तो मुझे लगा था यह बेहद ख़ुशी की बात है।"

Image credits: Instagram
Hindi

भांजी की फोटो देख अक्षय कुमार को कैसा फील हुआ?

बकौल अक्षय, "आज पता चला कि अपने बच्चे की फोटो देखने की ख़ुशी हर चीज़ से बढ़कर है। काश मां आज होतीं तो कहतीं, 'सिमर पुत्तर तू कमाल है।' आशीर्वाद है मेरी बच्ची सिमर, आसमान तुम्हारा है।"

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं सिमर भाटिया?

सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं, जिनका जन्म उनकी पहली शादी (वैभव कपूर) से हुआ था। वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग डेब्यू कर रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

किस फिल्म में दिखाई देंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर

ख़बरों की मानें तो अक्षय कुमार की भांजी सिमर फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रही हैं। श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा उनके हीरो होंगे।

Image credits: Instagram

Bobby Deol की मूवी को मिली Oscar 2025 में एंट्री, 38 भाषाओं में बनी

46 की Bipasha Basu, बेटी के जन्म के बाद खुद को किया ऐसे फिट

कौन है अक्षय कुमार की ये खूबसूरत भांजी, क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा?

रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज