अखबार में भांजी की फोटो देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार, याद आ गई वो बात!
Bollywood Jan 07 2025
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
अखबार में छपी अक्षय कुमार की भांजी की तस्वीर
अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की तस्वीर एक अंग्रेजी अखबार में छपी है। इसमें बताया गया है कि सिमर बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
भांजी की तस्वीर देख इमोशनल हुए अक्षय कुमार
अखबार में भांजी की तस्वीर देख अक्षय कुमार इमोशनल हो गए। उन्होंने न्यूज पेपर की कटिंग शेयर करते हुए भांजी के लिए ख़ुशी जाहिर की और अखबार में अपनी पहली फोटो वाले लम्हे को याद किया है।
Image credits: Instagram
Hindi
जब अक्षय कुमार ने पहली बार पेपर में अपनी फोटो देखी
अक्षय ने बॉम्बे टाइम्स की कटिंग शेयर करते हुए लिखा है, "मुझे याद है कि जब मैंने पहली बार न्यूज पेपर के कवर पर अपनी फोटो देखी थी तो मुझे लगा था यह बेहद ख़ुशी की बात है।"
Image credits: Instagram
Hindi
भांजी की फोटो देख अक्षय कुमार को कैसा फील हुआ?
बकौल अक्षय, "आज पता चला कि अपने बच्चे की फोटो देखने की ख़ुशी हर चीज़ से बढ़कर है। काश मां आज होतीं तो कहतीं, 'सिमर पुत्तर तू कमाल है।' आशीर्वाद है मेरी बच्ची सिमर, आसमान तुम्हारा है।"
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं सिमर भाटिया?
सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं, जिनका जन्म उनकी पहली शादी (वैभव कपूर) से हुआ था। वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा संग डेब्यू कर रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
किस फिल्म में दिखाई देंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर
ख़बरों की मानें तो अक्षय कुमार की भांजी सिमर फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रही हैं। श्रीराम राघवन निर्देशित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा उनके हीरो होंगे।