Hindi

Bobby Deol की मूवी को मिली Oscar 2025 में एंट्री, 38 भाषाओं में बनी

Hindi

कंगुवा में बॉबी देओल बने थे विलेन

बॉबी देओल के सितारे बुलंदी पर पहुंचते जा रहे हैं। एनिमल के ब्लॉक बस्टर होने के बाद उनकी एक और मूवी वर्ल्ड वाइड सुर्खियां बटोर रही है।

Image credits: Social Media
Hindi

कंगुवा की उपलब्धि

साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मूवी कंगुवा भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत नहीं निकाल पाई हो, लेकिन इस फिल्म ने बड़ी अचीवमेंट हासिल की है।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या को कंगुवा से थी बड़ी उम्मीदें

सूर्या की महत्वकांक्षी फिल्म कांगुवा को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिएक्शन मिला था। लेकिन इसे अब ऑस्कर 2025 के लिए एंट्री मिल गई है।

Image credits: instagram
Hindi

एकेडमी अवार्ड में बनाई जगह

शिवा के डायरेक्शन में बनी कंगुवा ने 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है।

Image credits: instagram
Hindi

सूर्या के फैंस में दौड़ी खुशी की लहर

सूर्या के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद बेहद खुश हैं, वे सोशल मीडिया पर अपने एक्साइटमेंट का इजहार भी कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

एक साथ 38 भाषाओं में हुई रिलीज

कंगुवा को 35 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया गया था। इसे 350 करोड़ के बजट में सूट किया गया था।

Image credits: Social Media
Hindi

8 दिसंबर 2024 को ओटीटी पर हुई रिलीज

कंगुवा ने कुल 96 करोड की कमाई की थी। भारी नुकसान के चलते इसके राइट्स ओटीटी को बेच दिए गए हैं।

Image credits: Social Media

46 की Bipasha Basu, बेटी के जन्म के बाद खुद को किया ऐसे फिट

कौन है अक्षय कुमार की ये खूबसूरत भांजी, क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा?

रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज

वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी