बॉबी देओल के सितारे बुलंदी पर पहुंचते जा रहे हैं। एनिमल के ब्लॉक बस्टर होने के बाद उनकी एक और मूवी वर्ल्ड वाइड सुर्खियां बटोर रही है।
साउथ सुपरस्टार सूर्या और बॉबी देओल की मूवी कंगुवा भले ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत नहीं निकाल पाई हो, लेकिन इस फिल्म ने बड़ी अचीवमेंट हासिल की है।
सूर्या की महत्वकांक्षी फिल्म कांगुवा को बॉक्स ऑफिस पर मिला जुला रिएक्शन मिला था। लेकिन इसे अब ऑस्कर 2025 के लिए एंट्री मिल गई है।
शिवा के डायरेक्शन में बनी कंगुवा ने 323 ग्लोबल फिल्मों को टक्कर देते हुए ऑस्कर 2025 के दावेदारों की लिस्ट में जगह बना ली है।
सूर्या के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद बेहद खुश हैं, वे सोशल मीडिया पर अपने एक्साइटमेंट का इजहार भी कर रहे हैं।
कंगुवा को 35 से ज्यादा भाषाओं में रिलीज किया गया था। इसे 350 करोड़ के बजट में सूट किया गया था।
कंगुवा ने कुल 96 करोड की कमाई की थी। भारी नुकसान के चलते इसके राइट्स ओटीटी को बेच दिए गए हैं।
46 की Bipasha Basu, बेटी के जन्म के बाद खुद को किया ऐसे फिट
कौन है अक्षय कुमार की ये खूबसूरत भांजी, क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा?
रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज
वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी