अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। अक्षय भी अपनी भांजी को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।
दरअसल, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इसलिए चर्चा में क्योंकि वे भी उन स्टारकिड्स में से एक है, जो इस साल यानी 2025 में डेब्यू कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी है। अलका की पहली शादी वैभव कपूर से की थी, सिमर इन्हीं की बेटी है।
सिमर भाटिया बेहद ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई ग्लैमरस फोटोज देखने को मिलती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन है।
सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से डेब्यू कर रही है। इसमें वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। फिल्म में धर्मेंद्र-जयदीप अहलावत भी हैं।
रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज
वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी
कौन है ये एक्ट्रेस, जो 10 साल से बेकार बैठी, फिर भी छाप रही करोड़ों
54 साल पहले की वो मूवी,चीन में बिके 30 CR टिकट,दंगल, RRR से बड़ी हिट ?