Hindi

कौन है अक्षय कुमार की ये खूबसूरत भांजी, क्यों हो रही इसकी इतनी चर्चा?

Hindi

डेब्यू कर रही अक्षय कुमार की भांजी

अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया की इस वक्त हर तरफ चर्चा हो रही है। अक्षय भी अपनी भांजी को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड है।

Image credits: instagram
Hindi

क्यों चर्चा में अक्षय कुमार की भांजी

दरअसल, अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया इसलिए चर्चा में क्योंकि वे भी उन स्टारकिड्स में से एक है, जो इस साल यानी 2025 में डेब्यू कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अक्षय कुमार की बहन की बेटी है सिमर

आपको बता दें कि सिमर भाटिया अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी है। अलका की पहली शादी वैभव कपूर से की थी, सिमर इन्हीं की बेटी है।

Image credits: instagram
Hindi

बेहद ग्लैमरस है सिमर भाटिया

सिमर भाटिया बेहद ग्लैमरस हैं। इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई ग्लैमरस फोटोज देखने को मिलती हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

किस फिल्म में नजर आएगी सिमर भाटिया

रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय कमार की भांजी सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन है।

Image credits: instagram
Hindi

सिमर भाटिया की फिल्म इक्कीस के बारे में

सिमर भाटिया फिल्म इक्कीस से डेब्यू कर रही है। इसमें वे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। फिल्म में धर्मेंद्र-जयदीप अहलावत भी हैं।

Image credits: instagram

रोज सिगरेट-शराब पीने वाले Ajay Devgn की मजबूत बॉडी का ये है तगड़ा राज

वो महा बकवास फिल्म, Hit हो जाती तो नहीं होती अक्षय कुमार की शादी

कौन है ये एक्ट्रेस, जो 10 साल से बेकार बैठी, फिर भी छाप रही करोड़ों

54 साल पहले की वो मूवी,चीन में बिके 30 CR टिकट,दंगल, RRR से बड़ी हिट ?