अमिताभ बच्चन की वो फिल्म जिसका तुर्की में बना रीमेक, जीते कई अवार्ड
Bollywood Jan 08 2025
Author: Rupesh Sahu Image Credits:SOCIAL MEDIA
Hindi
संजय लीला भंसाली फिल्में
संजय लीला भंसाली क्लासिस फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वे लार्जर दैन-लाइफ सिनेमा के साथ बेहतरीन फिल्म देने के लिए जाने जाते हैं।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ब्लैक बनी दर्शकों की पसंदीदा
संजय लील भंसाली की सबसे पसंदीदा फिल्मों में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर ब्लैक भी है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
रानी मुखर्जी ने की ज़बरदस्त एक्टिंग
ब्लैक में इमोशन को बेहद शानदार अंदाज में पिक्चराइज किया गया था। इसे बॉलीवुड की क्लासिक फिल्मों में शामिल किया जाता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ब्लैक को तुर्की भाषा मेें बनाया गया
ब्लैक उन बॉलीवुड फिल्मों में से एक है जिसका तुर्की भाषा में रीमेक बनाया गया है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
तुर्की में पसंद की गई ब्लैक की रीमेक
अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी के लीड रोल वाली 2005 में रिलीज़ हुई ब्लैक को बेनिम दुन्याम नाम से तुर्की में रीमेक फिल्म के रूप में बनाया गया था।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
बेनिम दुन्याम 12 साल पहले हुई रिलीज
बेनिम दुन्याम को यूगुर युसेल ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी ।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
अंधों का ब्लैक वर्ल्ड किया पिक्चराइज
ब्लैक में एक अंधी-बधिर महिला मिशेल (रानी मुखर्जी) और उसके गुरु देबराज (बच्चन) के साथ उसके रिश्ते की कहानी बताती है, जो एक बुजुर्ग है, बाद में अल्जाइमर से पीड़ित हो जाता है।
Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi
ब्लैक ने जीते कई अवार्ड
ब्लैक ने कई पुरस्कार जीते, इनमें बेस्ट एक्टर, हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार और 53वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ ड्रेस डिजाइन पुरस्कार शामिल हैं।