गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पति को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने जो बताया उससे पता चलता है कि गोविंदा की घर में कितनी हैसियत है।
गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में यूट्यूब चैनल हिंदी रश से बात की। उन्होंने बताया कि उनके पति अभी भी 90 के दशक में जी रहे हैं।
सुनीता आहूजा ने बातचीत के दौरान गोविंदा को लेकर कहा कि घर पर उनकी नहीं सुनता है और ना ही कोई उनसे सलाह लेता। वे अभी भी 90 के दशक में अटके हैं।
गोविंदा की पत्नी ने खुद को परफैक्ट बताते हुए कहा कि वे आज के हिसाब से सलाह देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे पति को 90 के दशक से आगे बढ़ने की सलाह देती हैं।
सुनीता आहूजा ने इस दौरान गोविंदा और डायरेक्टर डेविड धवन के बीच दरार पर भी बात की। उन्होंने धवन का बचाव करते हुए कहा उनकी सलाह व्यावहारिक और इंडस्ट्री फोकस्ड थी।
सुनीता आहूजा ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्हें भी फिल्में ऑफर हुई, लेकिन उन्हें कैमरा और मेकअप करना पसंद नहीं, इसलिए वे एक्टिंग से दूर रही।
गोविंदा की पत्नी ने बताया कि उन्हें पार्टीज में जाना पसंद नहीं है। वे घर पर अपने बच्चों और फैमिली के साथ पार्टी करना पसंद करती है। उन्होंने कहा कि ने पूजा-पाठ करना पसंद है।