कंगना रनौत ने एक न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में दावा किया है कि एक डायरेक्टर को सिर्फ इसलिए ख़ुदकुशी करनी पड़ी थी। क्योंकि उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाई थी।
कंगना रनौत के मुताबिक़, उन्हें इमरजेंसी बनाते वक्त काफी संघर्ष करना पड़ा। वे कहती हैं, "बहुत स्ट्रगल था। आपको देखना चाहिए कि कभी कोई श्रीमती (इंदिरा) गांधी पर फिल्म नहीं बना सका।"
बकौल कंगना, "एक फिल्म (इंदिरा गांधी पर) बनी थी 'किस्सा कुर्सी का', जिसके डायरेक्टर (अमृत नाहटा) ने ख़ुदकुशी कर ली थी। क्योंकि उनके लिए ऐसी परस्थितियां पैदा की गई थीं।"
कंगना रनौत ने अमृत नाहटा की ख़ुदकुशी का दावा किया है, जबकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्स्कोर्ट्स हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान उनका निधन हुआ था।
कंगना ने आगे कहा, "हम इस फिल्म को बनाने की हिम्मत इसलिए कर पाए, क्योंकि आज अभिव्यक्ति की आज़ादी है। हमें यह फिल्म कई समुदायों को दिखानी पड़ी।"
कंगना के मुताबिक़, फिल्म की मेकिंग के दौरान उन्हें स्टूडियोज से लेकर फंड्स तक के लिए संघर्ष करना पड़ा। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती इसे रिलीज कराने की थी। फिल्म 17 जनवरी को रिलीज होगी।