Hindi

वो एक्टर, जो SRK-सलमान खान से ज्यादा HIT देकर भी नहीं बन सका सुपरस्टार

Hindi

एक्टर, जो हिट फ़िल्में देकर भी सुपरस्टार्स में शामिल नहीं

बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर, जो हिट फ़िल्में देने के मामले में शाहरुख़ खान और सलमान खान जैसे स्टार्स पर भारी पड़ता है। लेकिन बदकिस्मती देखिए कभी वो सुपरस्टार्स में शामिल नहीं हो सका।

Image credits: Social Media
Hindi

कौन है वो बदकिस्मत सितारा, जो हिट देकर भी फिसड्डी?

हम जिस एक्टर के बारे में बारे में बता रहे हैं, वे हैं 1970 के दशक में 'मृगया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती ने करियर में कुल कितनी हिट दीं

ख़बरों की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे करियर में बॉक्स ऑफिस पर 51 हिट फ़िल्में दी हैं। खास बात यह है कि इनमें से तीन ब्लॉकबस्टर भी रही हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड के दूसरे सबसे ज्यादा हिट देने वाले स्टार

मिथुन अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड के दूसरे सबसे ज्यादा हिट देने वाले स्टार हैं। राजेश खन्ना (42 हिट), अक्षय कुमार (39 हिट), सलमान खान (38 हिट), शाहरुख़ खान (36 हिट) उनसे पीछे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मिथुन चक्रवर्ती सुपरस्टार क्यों नहीं कहलाए?

दरअसल, मिथुन ने 51 हिट टोटल 270 फिल्मों में से दी हैं। वहीं, राजेश खन्ना, शाहरुख़ खान, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की संख्या कम होने से उनका सक्सेस रेट उनसे ज्यादा है।

Image credits: Social Media
Hindi

पहली 100 करोड़ी फिल्म देने वाले स्टार भी हैं मिथुन

मिथुन ने देश की पहली 100 करोड़ी फिल्म 'डिस्को डांसर' दी थी, जिसने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ रुपए से ज्यादा कूटे थे। यह फिल्म 1980 के दशक में रिलीज हुई थी।

Image credits: Social Media

वो मनहूस मूवी, 23 साल में बनी, 2 लीड हीरो और डायरेक्टर की हुई मौत

इंदिरा गांधी पर फिल्म बनाई तो डायरेक्टर को करनी पड़ी ख़ुदकुशी?

59 में दिखना है 29 जैसा, तो Milind Soman की 5 हेल्दी हैबिट्स करें फॉलो

अमिताभ बच्चन की वो मूवी, जिसकी रिलीज में लगे 16 साल! 3 बार बदला नाम