बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर, जो हिट फ़िल्में देने के मामले में शाहरुख़ खान और सलमान खान जैसे स्टार्स पर भारी पड़ता है। लेकिन बदकिस्मती देखिए कभी वो सुपरस्टार्स में शामिल नहीं हो सका।
हम जिस एक्टर के बारे में बारे में बता रहे हैं, वे हैं 1970 के दशक में 'मृगया' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले मिथुन चक्रवर्ती, जिन्हें पहली ही फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था।
ख़बरों की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे करियर में बॉक्स ऑफिस पर 51 हिट फ़िल्में दी हैं। खास बात यह है कि इनमें से तीन ब्लॉकबस्टर भी रही हैं।
मिथुन अमिताभ बच्चन के बाद बॉलीवुड के दूसरे सबसे ज्यादा हिट देने वाले स्टार हैं। राजेश खन्ना (42 हिट), अक्षय कुमार (39 हिट), सलमान खान (38 हिट), शाहरुख़ खान (36 हिट) उनसे पीछे हैं।
दरअसल, मिथुन ने 51 हिट टोटल 270 फिल्मों में से दी हैं। वहीं, राजेश खन्ना, शाहरुख़ खान, सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों की संख्या कम होने से उनका सक्सेस रेट उनसे ज्यादा है।
मिथुन ने देश की पहली 100 करोड़ी फिल्म 'डिस्को डांसर' दी थी, जिसने वर्ल्डवाइड 101 करोड़ रुपए से ज्यादा कूटे थे। यह फिल्म 1980 के दशक में रिलीज हुई थी।