Hindi

Ananya Pandey के पापा को थप्पड़, माधुरी को धमकी,एक्ट्रेस के कई कारनामे

Hindi

फराह नाज़ थी बेहद पॉप्युलर एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज़ ( Farah Naaz ) हैं। वह एक समय इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस थीं।

Image credits: social media
Hindi

तब्बू की बड़ी बहन हैं फराह

फराह नाज़ ने अपनी बहन तब्बू के इंडस्ट्री में कदम रखने से काफी पहले ही बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू कर दी थी।

Image credits: social media
Hindi

फराह नाज़ की डेब्यू फिल्म

फराह नाज़ ने यश चोपड़ा की फिल्म फासले में रोहन कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी ।

Image credits: social media
Hindi

फराह की सुपरहिट मूवी

फराह ने मरते दम तक, नसीब अपना अपना, लव 86, ईमानदार, घर घर की कहानी, दिलजला में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।

Image credits: social media
Hindi

फराह ने टॉप स्टार के साथ किया काम

फराह रखवाला, वो फिर आएगी, वीरू दादा, बाप नंबरी बेटा दस नंबरी और बेगुनाह जैसी कई हिट फिल्में दे चुकी हैं।

Image credits: social media
Hindi

फराह ने जड़ा चंकी पांडे को थप्पड़

खबरों के मुताबिक, 'कसम वर्दी की' की शूटिंग के दौरान फराह ने चंकी पांडे के एक मज़ाक पर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था।

Image credits: social media
Hindi

चंकी पांडे को दी जान से मारने की धमकी

रिपोर्ट्स के मुताबिक फराह ने चंकी पांडे को जान से मारने की धमकी भी दी थी। एक मैग्जीन में छपे इस इंटरव्यू ने इंडस्ट्री में बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

आग बबूला हो गई फराह

अनिल कपूर रखवाला फिल्म में फराह नाज़ की जगह माधुरी दीक्षित को लेने के लिए प्रेशर बना रहे थे। इसकी भनक लगते ही फराह एक्टर को धमकाया था।

Image credits: social media
Hindi

अनिल कपूर की हो गई सिट्टी- पिट्टी गुम

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फराह ने अनिल कपूर को काफी भला-बुरा कहते हुए उन्हें पीटने की धमकी भी दी।

Image credits: social media
Hindi

फराह ने माधुरी दीक्षित को डांटा

आमिर खान की को- एक्ट्रेस फराह ने माधुरी दीक्षित की भी क्लास लगाई थी । इसके बाद तेज़ाब एक्ट्रेस ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था।

Image credits: social media
Hindi

करियर के पीक में की बिंदु से शादी

फराह खान ने पहली शादी बिंदु दारा सिंह से शादी कर ली थी । हालांकि दोनों का जल्द ही तलाक हो गयाथा । 

Image credits: social media

Ayodhya Ram Mandir: 9 CELEBS ने दिया डोनेशन, इन्होंने दी सबसे बड़ी रकम

आ रही देश की अबतक की सबसे बड़ी कॉमेडी मूवी! तगड़ा बजट, रिलीज डेट OUT

ब्लॉकबस्टर फिल्मों की एक्ट्रेस बनी कॉलगर्ल ! 34 साल में ऐसी हुई मौत

रोचकः अयोध्या में पैदा हुए TOP 5 सितारे, अनुष्का शर्मा भी यहीं जन्मी