Hindi

No Entry के सीक्वल पर Fardeen Khan की दो टूक, गड़बड़ मत कर देना

Hindi

नो एंट्री के सीक्वल में होगी न्यू स्टार कास्ट

फिल्म मेकर बोनी कपूर ने हाल ही में ऐलान किया है कि नो एंट्री का सीक्वल पर काम जारी है। इसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

सलमान, अनीस बज्मी, अनिल कपूर ने की खूब मेहनत

फरदीन ने नो एंट्री के दौर को याद करते हुए कहा कि मैंने जब उसकी स्क्रिप्ट सुनी थी, वो एक बेहतरीन मूवी थी। मुझे लगता है कि हर किसी ने इस पर काम करने के लिए जमकर मेहनत की थी।

Image credits: instagram
Hindi

फऱदीन खान को हुई निराशा

फरदीन खान ने कहा कि,"काश हम इसके नेक्सट पार्ट का हिस्सा होते, लेकिन ऐसा नहीं होना था। इसलिए, ये चीजें होती हैं। अनीस और बोनी से हम बहुत प्यार करते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फरदीन खान ने नो एंट्री मेकर को दी नसीहत

फरदीन खान ने कहा कि इसके नेक्सट पार्ट के लिए मेरी शुभकामनाएं, मैं बस इतना कहूंगा: 'डॉन' 'इसके साथ गड़बड़ी मत करना । हम इसका इंतज़ार कर रहे हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनीस बज़्मी से फरदीन खान को बहुत उम्मीदें

फरदीन खान ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे सीक्वल के साथ कुछ अलग कर रहे हैं या नहीं, लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि अनीस इसे पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट को भी बेहतरीन बनाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

फरदीन खान को नो एंट्री 2 का इंतज़ार

फरदीन खान ने कहा कि मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, सभी को प्यार करता हूं, जब ये थिएटर में आएगी तो हम जरुर इसे एंजॉय करेंगे।

Image credits: social media
Hindi

हीरामंडी में हो रही फरदीन खान की जमकर तारीफ

फरदीन संजय लीला भंसाली की "हीरामंडी" में नज़र आ रहे हैं। उनकी पाइप लाइन में साल 2024 में अक्षय कुमार की "खेल खेल में" है।

Image credits: instagram
Hindi

फरदीन खान की अपकमिंग मूवी

फरदीन खान के पास संजय गुप्ता की होम प्रोडक्शन की "विस्फोट" भी है। वहीं वे रितेश देशमुख के साथ दो अनाम फिल्में भी कर रहे हैं।

Image credits: social media

फिर शादी के बंधन में बंधे 88 साल के धर्मेंद्र! पत्नी संग Pics वायरल

डायरेक्टर की ख्वाहिश, इस्तेमाल करना चाहता था अमिताभ बच्चन का टॉयलेट

2500 CR का मालिक ! 1 टाइटल से की 8 फिल्में, किस्मत से बना सुपरस्टार

Heeramandi एक्ट्रेस Sonakshi Sinha करेंगी पॉलिटिक्स में एंट्री !