Hindi

फिर शादी के बंधन में बंधे 88 साल के धर्मेंद्र! पत्नी संग Pics वायरल

Hindi

धर्मेन्द्र ने फिर कर ली शादी!

88 साल के धर्मेन्द्र फिर शादी के बंधन में बंध गए हैं। यह हम नहीं कह रहे कि उनकी ताजा तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उन्होंने हेमा मालिनी संग फिर से शादी कर ली है।

Image credits: Twitter
Hindi

एनिवर्सरी पर हेमा मालिनी ने शेयर की तस्वीरें

दरअसल, अपनी शादी की 44वीं सालगिरह के मौके पर धर्मेन्द्र संग कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में से एक में धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी के गले वरमाला नज़र आ रही है।

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा मालिनी ने 2 मई को मनाई एनिवर्सरी

हेमा मालिनी ने 2 मई को वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। उन्होंने घर पर ही इसका छोटा सा जश्न मनाया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, "घर में आज की तस्वीरें।"

Image credits: Twitter
Hindi

लोगों ने दी धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को बधाई

धर्मेन्द्र-हेमा के एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की तस्वीरें देख लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा, "बधाई हो सर और मैम।" एक यूजर का कमेंट है, "आप दोनों के लिए बेहद खुश हूं।"

Image credits: Twitter
Hindi

हेमा संग धर्मेन्द्र की दूसरी शादी

अगर 88 साल के धर्मेन्द्र और 75 साल की हेमा मालिनी की तस्वीरों को देखकर लगाया जा रहा अंदाजा सही है तो यह कपल की दूसरी बार शादी है।

Image credits: Twitter
Hindi

2 मई 1980 को हुई थी हेमा मालिनी-धर्मेन्द्र की शादी

धर्मेन्द्र और मालिनी ने 2 मई 1980 को शादी की थी। धर्मेन्द्र की यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी इससे 26 साल पहले 1954 में प्रकाश कौर से हुई थी।

Image credits: Twitter
Hindi

6 बच्चों के पिता हैं धर्मेन्द्र

धर्मेन्द्र 6 बच्चों के पिता हैं। प्रकाश कौर से उनके चार बच्चे बेटे सनी, बॉबी, बेटियां अजेता और विजेता देओल हैं। वहीं, हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

Image credits: Twitter

डायरेक्टर की ख्वाहिश, इस्तेमाल करना चाहता था अमिताभ बच्चन का टॉयलेट

2500 CR का मालिक ! 1 टाइटल से की 8 फिल्में, किस्मत से बना सुपरस्टार

Heeramandi एक्ट्रेस Sonakshi Sinha करेंगी पॉलिटिक्स में एंट्री !

Salman khan के घर फायरिंग, आरोपी की मौत, सुसाइड या मर्डर, PM कंपलीट