सलमान खान हाउस फायरिंग केस ( Salman Khan House Firing Case )में आरोपी के सुसाइड करने का मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान फायरिंग मामले में अरेस्ट अनुज थापन की मौत के बाद उनकी पीएम कंपलीट हो गया है।
14 अप्रैल को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई में बांद्रा स्थित घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना को लेकर जांच जारी है ।
सलमान खान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने ली थी। जो विदेश में कहीं छिपा बैठा है।
सलमान खान हाउस अटेक मामले में दोनों मुख्य आरोपियों को अनुज थापन ने हाथियार सप्लाई किए थे। इसके बाद आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया था।
हाल ही में पुलिस कस्टडी में अनुज थापन ने सुसाइड कर लिया था। हालांकि इस मामले में मृतक की फैमिली ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
ताजा जानकारी के मुताबिक, मृतक अनुज थापन का पोस्टमार्टम गुरुवार, 2 मई को दक्षिण मुंबई के जेजे अस्पताल में पूरा किया गया है ।
जांच से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की गई और फोरेंसिक डॉक्टरों की मौजूदगी में किया गया।