भारत में गुरु-शिष्य परंपरा को बेहद रिस्पेक्ट दी जाती है। दोनों के बीच अफेयर को कम्युनिटी किसी भी तौर पर बरदास्त नहीं करती है ।
भारत में गुरु-शिष्य परंपरा को बेहद रिस्पेक्ट दी जाती है। दोनों के बीच अफेयर को कम्युनिटी किसी भी तौर पर बरदास्त नहीं करती है ।
रूपकुमार राठौड़ अपनी जनरेशन के बेहद पॉप्युलर ग़ज़ल गायकों में गिने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मी गाने भी गाए हैं।
रूप कुमार राठौर ने अपने पिता फेमस क्लासिकल सिंगर ( शास्त्रीय गायक) पंडित चतुर्भुज राठौड़ ने शुरुआती संगीत की शिक्षा ली थी।
80 के दशक में रूप कुमार राठौर भजन सम्राट अनूप जलोटा के ग्रुप में शामिल हो गए । उन्होंने कई मौकों पर अनूप जलोटा के साथ परफॉरमेंस दी थी।
अनूप जलोटा के ग्रुप के साथ काम करते हुए उनकी मुलाकात सोनाली से हुई जो भजन सम्राट की पत्नी थीं।
रूप कुमार राठौर और सोनाली के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया।
सोनाली का अनूप जलोटा से डिवोर्स और उसके बाद रूप कुमार राठौड़ से शादी को लेकर खासा बवाल हुआ था।
अनूप जलोटा ने बॉलीवुड में रूप कुमार राठौर और सोनाली का बायकॉट करने की अपील की थी। इसके बाद युवा सिंगर के हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए थे।
रूप कुमार राठौर ने जिस्म, मेला, लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ दी थी । 2007 में रब ने बना दी जोड़ी का उनका गाना तुझ में रब दिखता है सुपरहिट हुआ था।
साल 2010 के बाद रूपकुमार ने पूरा फोकस ग़ज़लों पर कर दिया। रूप कुमार राठौर और सोनाली हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। उनकी बेटी रीवा राठौर भी प्ले बैक सिंगर बनकर उभरी हैं।