Hindi

गुरु की ही पत्नी से कर ली शादी, पति ने खोला मोर्चा,सिंगर का हुआ बायकॉट

Hindi

गुरु - शिष्य के बीच होता है पवित्र रिश्ता

भारत में गुरु-शिष्य परंपरा को बेहद रिस्पेक्ट दी जाती है। दोनों के बीच अफेयर को कम्युनिटी किसी भी तौर पर बरदास्त नहीं करती है ।

Image credits: social media
Hindi

रूप कुमार राठौर- सोनाली के रिश्ते पर बवाल

भारत में गुरु-शिष्य परंपरा को बेहद रिस्पेक्ट दी जाती है। दोनों के बीच अफेयर को कम्युनिटी किसी भी तौर पर बरदास्त नहीं करती है ।

Image credits: social media
Hindi

रूपकुमार राठौड़ हैं बेहद पॉप्युलर सिंगर

रूपकुमार राठौड़ अपनी जनरेशन के बेहद पॉप्युलर ग़ज़ल गायकों में गिने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मी गाने भी गाए हैं।

Image credits: social media
Hindi

पिता से ली संगीत की प्रारंभिक शिक्षा

रूप कुमार राठौर ने अपने पिता फेमस क्लासिकल सिंगर ( शास्त्रीय गायक) पंडित चतुर्भुज राठौड़ ने शुरुआती संगीत की शिक्षा ली थी।

Image credits: social media
Hindi

रूप कुमार को अनूप जलोटा ने बनाया शार्गिद

80 के दशक में रूप कुमार राठौर भजन सम्राट अनूप जलोटा के ग्रुप में शामिल हो गए । उन्होंने कई मौकों पर अनूप जलोटा के साथ परफॉरमेंस दी थी।

Image credits: social media
Hindi

सोनाली- रूप की हुई मुलाकात

अनूप जलोटा के ग्रुप के साथ काम करते हुए उनकी मुलाकात सोनाली से हुई जो भजन सम्राट की पत्नी थीं।

Image credits: social media
Hindi

रूप-सोनाली ने की शादी

रूप कुमार राठौर और सोनाली के बीच प्यार हो गया और उन्होंने शादी करने का फैसला किया।

Image credits: social media
Hindi

सोनाली और रूप की शादी से मचा कोहराम

सोनाली का अनूप जलोटा से डिवोर्स और उसके बाद रूप कुमार राठौड़ से शादी को लेकर खासा बवाल हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

अनूप जलोटा की अपील का हुआ असर

अनूप जलोटा ने बॉलीवुड में रूप कुमार राठौर और सोनाली का बायकॉट करने की अपील की थी। इसके बाद युवा सिंगर के हाथ से कई प्रोजेक्ट निकल गए थे।

Image credits: social media
Hindi

रूप कुमार राठौर ने हिट गानों में दी आवाज़

रूप कुमार राठौर ने जिस्म, मेला, लाइफ इन ए मेट्रो जैसी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ दी थी । 2007 में रब ने बना दी जोड़ी का उनका गाना तुझ में रब दिखता है सुपरहिट हुआ था।

Image credits: social media
Hindi

ग़ज़लों की तरफ मुड़े रूप कुमार राठौर

साल 2010 के बाद रूपकुमार ने पूरा फोकस ग़ज़लों पर कर दिया। रूप कुमार राठौर और सोनाली हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं। उनकी बेटी रीवा राठौर भी प्ले बैक सिंगर बनकर उभरी हैं।

Image credits: social media

कंगना रनौत-अरुण गोविल तक, जानिए कौन से सेलेब्स लड़ रहे लोकसभा चुनाव

13 में रेप, देश की पहली करोड़पति सिंगर, बुक होती थी पूरी ट्रेन

3K करोड़ कमाए, SRK, अमिताभ ने ठुकराया रोल, 8 Oscar अवार्ड जीते

बस इस महीने और फिर काम करना छोड़ देगी दीपिका पादुकोण, पर क्यों?