फेमस सिंगर एलेन एंजेलिना उर्फ ( Gauhar Jaan ) के पिता अर्मेनियाई मूल के एक फैक्ट्री कर्मचारी थे । जबकि मां एक ब्रिटिश सैनिक की बेटी थीं।
गौहर जान के माता - पिता ने साल 1879 में अपना संबंध खत्म कर दिया था। इसके बाद उनकी मां एक मुस्लिम से शादी करके बनारस में बस गईं थीं।
एलेन एंजेलिना ने अपनी मां के साथ जाना चुना था, मुस्लिम सौतेले पिता के साथ मां और बेटी ने इस्लाम अपना लिया, सिंगर एलेन से गौहर जान बन गईं।
गौहर जान की मां मल्का जान के नाम से मशहूर तवायफ बन गईं थीं, वे बेटी को भी संगीत- नृत्य की ट्रेनिंग दे रही थीं ।
1887 में, जब गौहर 13 साल की हुईं, तवायफ के घर में पली बढ़ीं सिंगर की लाइफ में एक बड़ी घटना हुई थीं। गौहर जान के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था।
रेप की घटना से निकलकर गौहर जान अब बड़ी महफ़िलों और शोज़ में परफॉर्म करने लगी थीं, वे अपने गानों को रिकॉर्ड भी कराने लगी थीं।
रिपोर्टों के मुताबिक, अपनी मौत से पहले, गौहर जान एक करोड़पति थीं और पूरे भारत में सबसे अमीर आर्टिस्ट में उनकी गिनती होती थी।
रिपोर्ट के मुताबिक गौहर जान भारत की सबसे अमीर सिंगर थीं। यहां तक कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाने के लिए पूरी ट्रेन बुक की जाती थी।
'द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया' ने गौहर जान के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया था। कंपनी ने 1902 से लेकर 1920 के बीच कई भाषाओं में 6 सौ एलपी रिलीज किए थे।
3K करोड़ कमाए, SRK, अमिताभ ने ठुकराया रोल, 8 Oscar अवार्ड जीते
बस इस महीने और फिर काम करना छोड़ देगी दीपिका पादुकोण, पर क्यों?
धर्मेंद्र संग जुड़ा रिश्ता पर क्यों आज भी हेमा मालिनी को 1 बात का मलाल
15 में डेब्यू, न्यूड सीन दिया, Ratan Tataको किया डेट ! अब बनी TV होस्ट