Hindi

13 में रेप, देश की पहली करोड़पति सिंगर, बुक होती थी पूरी ट्रेन

Hindi

भारतीय नहीं थे गौहर जान के पेरेंटस

फेमस सिंगर एलेन एंजेलिना उर्फ ( Gauhar Jaan ) के पिता अर्मेनियाई मूल के एक फैक्ट्री कर्मचारी थे । जबकि मां एक ब्रिटिश सैनिक की बेटी थीं।

Image credits: social media
Hindi

बनारस के संगीत घराने से बना गौहर जान का संबंध

गौहर जान के माता - पिता ने साल 1879 में अपना संबंध खत्म कर दिया था। इसके बाद उनकी मां एक मुस्लिम से शादी करके बनारस में बस गईं थीं।

Image credits: social media
Hindi

एलेन एंजेलिना बनी गौहर जान

एलेन एंजेलिना ने अपनी मां के साथ जाना चुना था, मुस्लिम सौतेले पिता के साथ मां और बेटी ने इस्लाम अपना लिया, सिंगर एलेन से गौहर जान बन गईं।

Image credits: social media
Hindi

मां से सीखी संगीत की बारीकियां

गौहर जान की मां मल्का जान के नाम से मशहूर तवायफ बन गईं थीं, वे बेटी को भी संगीत- नृत्य की ट्रेनिंग दे रही थीं ।

Image credits: social media
Hindi

कोठे में पली - बढ़ी गौहर जान के साथ हुई ज़बरदस्ती

1887 में, जब गौहर 13 साल की हुईं, तवायफ के घर में पली बढ़ीं सिंगर की लाइफ में एक बड़ी घटना हुई थीं। गौहर जान के साथ यौन उत्पीड़न हुआ था। 

Image credits: social media
Hindi

गौहर जान बनी पॉप्युलर सिंगर

रेप की घटना से निकलकर  गौहर जान अब बड़ी महफ़िलों और शोज़ में परफॉर्म करने लगी थीं, वे अपने गानों को रिकॉर्ड भी कराने लगी थीं।

Image credits: social media
Hindi

भारत की सबसे रईस सिंगर में थी शुमार

रिपोर्टों के मुताबिक, अपनी मौत से पहले, गौहर जान एक करोड़पति थीं और पूरे भारत में सबसे अमीर आर्टिस्ट में उनकी गिनती होती थी।

Image credits: social media
Hindi

गौहर जान के लिए बुक की जाती थी पूरी ट्रेन

रिपोर्ट के मुताबिक गौहर जान भारत की सबसे अमीर सिंगर थीं। यहां तक ​​कि उन्हें कार्यक्रम में बुलाने के लिए पूरी ट्रेन बुक की जाती थी। 

Image credits: social media
Hindi

गौहर जान के सैकड़ों गाने हुए रिलीज़

'द ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया' ने गौहर जान के साथ कॉन्ट्रेक्ट किया था। कंपनी ने 1902 से लेकर 1920 के बीच कई भाषाओं में 6 सौ एलपी रिलीज किए थे।

Image Credits: social media