धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 2 मई 1980 को बहुत ही सिम्पल तरीके से घर पर ही शादी की थी। शादी के बाद दोनों 2 बेटियों के पेरेंट्स बने।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1965 में ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर के दौरान हुई थी। हालांकि, इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को ज्यादा तवज्जों नहीं दी थी।
धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी उनकी पत्नी बनी। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद उन्हें पति के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं, इस बात का आज भी उन्हें मलाल है।
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था चाहे हमने ज्यादा वक्त साथ नहीं गुजारा, लेकिन इसकी शिकायत उन्होंने पति से कभी नहीं की। वे कहती- जितनी भी साथ मिला वो बहुत कीमती है।
हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल की बुक की मानें तो ड्रीम गर्ल ने इसमें इस बात का भी जिक्र किया है कि वे शादी के बाद कभी पति धर्मेंद्र के घर नहीं गईं।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को सालगिरह पर बेटी ईशा देओल ने विश कर लिखा- पापा-मम्मा को सालगिरह की बधाई। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और दोनों को गले लगाना चाहती हूं।
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने कई फिल्में की और ये हिट भी रही। दोनों ने चरस, प्रतिज्ञा, चाचा-भतीजा, शोले, अली बाबा 40 चोर, शराफत, ड्रीम गर्ल, दोस्त, सीता और गीता आदि में काम किया।