Hindi

धर्मेंद्र संग जुड़ा रिश्ता पर क्यों आज भी हेमा मालिनी को 1 बात का मलाल

Hindi

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की शादी की सालगिरह

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को 44 साल पूरे हो गए हैं। कपल ने 2 मई 1980 को बहुत ही सिम्पल तरीके से घर पर ही शादी की थी। शादी के बाद दोनों 2 बेटियों के पेरेंट्स बने।

Image credits: instagram
Hindi

1965 में हुई थी धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1965 में ख्वाजा अहमद अब्बास की फिल्म आसमान महल के प्रीमियर के दौरान हुई थी। हालांकि, इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को ज्यादा तवज्जों नहीं दी थी।

Image credits: instagram
Hindi

हेमा मालिनी को एक बात का मलाल

धर्मेंद्र से शादी कर हेमा मालिनी उनकी पत्नी बनी। हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शादी के बाद उन्हें पति के साथ ज्यादा वक्त बिताने का मौका नहीं, इस बात का आज भी उन्हें मलाल है।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र से कभी नहीं की शिकायत

हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था चाहे हमने ज्यादा वक्त साथ नहीं गुजारा, लेकिन इसकी शिकायत उन्होंने पति से कभी नहीं की। वे कहती- जितनी भी साथ मिला वो बहुत कीमती है।

Image credits: instagram
Hindi

कभी धर्मेंद्र के घर नहीं गई हेमा मालिनी

हेमा मालिनी : बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल की बुक की मानें तो ड्रीम गर्ल ने इसमें इस बात का भी जिक्र किया है कि वे शादी के बाद कभी पति धर्मेंद्र के घर नहीं गईं।

Image credits: instagram
Hindi

ईशा देओल ने किया मम्मी-पापा को विश

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी को सालगिरह पर बेटी ईशा देओल ने विश कर लिखा- पापा-मम्मा को सालगिरह की बधाई। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं और दोनों को गले लगाना चाहती हूं।

Image credits: instagram
Hindi

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की फिल्में

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी ने कई फिल्में की और ये हिट भी रही। दोनों ने चरस, प्रतिज्ञा, चाचा-भतीजा, शोले, अली बाबा 40 चोर, शराफत, ड्रीम गर्ल, दोस्त, सीता और गीता आदि में काम किया।

Image credits: instagram

15 में डेब्यू, न्यूड सीन दिया, Ratan Tataको किया डेट ! अब बनी TV होस्ट

डूब कर मर गया होता 90s का यह एक्टर, हीरोइन ने बचाई थी जान

साल की महाडिजास्टर फिल्म बनी बड़े मियां छोटे मियां, लगा 280 CR का घाटा

8 हीरोइन ने की क्रिकेटर से शादी, 1 का आया पाकिस्तानी पर दिल, 2 का तलाक