Hindi

डूब कर मर गया होता 90s का यह एक्टर, हीरोइन ने बचाई थी जान

Hindi

एक्टर हरीश कुमार की आपबीती

90 के दशक के एक्टर हरीश कुमार ने एक हालिया बातचीत में खुलासा किया है कि बतौर लीड हीरो अपनी पहली हिंदी फिल्म 'प्रेम कैदी' के सेट पर वे मरते-मरते बचे थे।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर ऐसा क्या हुआ था हरीश कुमार के साथ

हरीश कुमार ने बताया कि फिल्म के एक सीन में वे पूल में डूबती करिश्मा कपूर को बचाते नज़र आते हैं। लेकिन बिहाइंड द सीन फैक्ट यह है कि करिश्मा ने उन्हें बचाया था।

Image credits: Social Media
Hindi

पूल में डूबने लगे थे हरीश कुमार

हरीश कहते हैं कि सीन के मुताबिक़, वे कारैश्मा कपूर को बचाने के लिए पूल में कूदते हैं। लेकिन हकीकत में इस दौरान खुद ही डूबने लगते हैं। क्योंकि उन्हें तैरना नहीं आता था।

Image credits: Social Media
Hindi

लोगों को लगा हरीश कुमार मजाक कर रहे हैं

इंस्टेंट बॉलीवुड से हरीश ने कहा, "लोगों ने सोचा कि मैं प्रैंक कर रहा था। लेकिन करिश्मा समझ गईं कि मैं डूब रहा हूं। उन्होंने मुझे बचा लिया। मैं हकीकत में उनके कपड़े पकड़ रहा था।"

Image credits: Social Media
Hindi

1991 में रिलीज हुई थी 'प्रेम कैदी'

प्रेम कैदी 1991 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन के. मुरली मोहन राव ने किया था। फिल्म में हरीश और करिश्मा लीड रोल में थे। यह करिश्मा की डेब्यू और हरीश की पहली हिंदी फिल्म थी।

Image credits: Social Media
Hindi

तेलुगु फिल्म की रीमेक थी 'प्रेम कैदी'

प्रेम कैदी 1990 में इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म की आधिकारिक हिंदी रीमेक थी। ओरिजिनल फिल्म का निर्देशन ई. वी. वी. सत्यनारायण ने किया था और इसके लीड हीरो भी हरीश कुमार ही थे।

Image credits: Social Media
Hindi

अब क्या कर रहे हैं हरीश कुमार?

हरीश कुमार को पिछली बार 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'आ गया हीरो' में देखा गया था, जिसके लीड हीरो गोविंदा थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी।

Image credits: Social Media

साल की महाडिजास्टर फिल्म बनी बड़े मियां छोटे मियां, लगा 280 CR का घाटा

8 हीरोइन ने की क्रिकेटर से शादी, 1 का आया पाकिस्तानी पर दिल, 2 का तलाक

16 साल का करियर, सिर्फ 2 ब्लॉकबस्टर, 6 साल से फिल्मों से ही हैं गायब

जानें 2 बच्चों के बाद इतनी FIT कैसे हैं अनुष्का शर्मा?