अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बड़े मियां छोटे मियां' ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब प्रदर्शन किया है। यह फिल्म 2024 की अब तक की सबसे बड़ी डिजास्टर साबित हुई है।
कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'बड़े मियां छोटे मियां' के मेकर्स को इस फिल्म के चलते लगभग 280 करोड़ रुपए का घाटा लगा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट करीब 350 करोड़ रुपए है। जबकि यह फिल्म 17 दिन में महज 59 करोड़ रुपए ही कमा पाई है। इसका लाइफटाइम कलेक्शन 60-62 करोड़ रह सकता है।
बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार को 'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए करीब 80-100 करोड़ रुपए फीस के तौर पर मिले हैं। यह फिल्म के पूरे बजट का करीब 28 फीसदी है।
'बड़े मियां छोटे मियां' के लिए टाइगर श्रॉफ को भी तगड़ी फीस मिली है। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म के लिए लगभग 35-40 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिए हैं।
अगर अक्षय और टाइगर की फीस को मिला लिया जाए तो यह 135 करोड़ के आसपास होती है। स्टार्स को मिली यह फिल्म की कमाई के मुकाबले 125 फीसदी ज्यादा है।