May 2024 में रिलीज हो रहीं धांसू फिल्में, एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी
Bollywood May 01 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मेस्सी बने जर्नलिस्ट
चुनावी सीज़न में एक बार फिर गोधरा का मुद्दा छा सकता है। इस प्लॉट पर बनी द साबरमती रिपोर्ट 3 मई को रिलीज़ हो रही है।
Image credits: social media
Hindi
प्यार के दो नाम
प्यार के दो नाम मूवी भी शुक्रवार 3 मई को रिलीज़ के लिए तैयार है । इसमें भाव्या सचदेव लीड एक्टर तो अंकिता साहू ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है।
Image credits: social media
Hindi
रिस्की रोमियो भी 3 मई को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
राजकुमार राव की श्रीकांत 10 मई को थिएटर में रिलीज़ होगी।
Image credits: social media
Hindi
राजकुमार राव ने श्रीकांत में एक ब्लाइंड बिजनेसमैन का किरदार निभाया है।
Image credits: social media
Hindi
श्रेयत तलपड़े की करतम भुगतम 17 मई को रिलीज़ होगी ।
Image credits: social media
Hindi
मनोज वाजपेयी स्टारर भैयाजी 24 मई को रिलीज के लिए तैयार है।
Image credits: social media
Hindi
हीरामंडी
मई 2024 में कोई बहुत बड़ी मूवी रिलीज नहीं हो रही है। हालांकि ओटीटी पर आ रही हीरामंडी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है।