Hindi

May 2024 में रिलीज हो रहीं धांसू फिल्में, एंटरटेनमेंट की फुल गारंटी

Hindi

द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मेस्सी बने जर्नलिस्ट

चुनावी सीज़न में एक बार फिर गोधरा का मुद्दा छा सकता है। इस प्लॉट पर बनी द साबरमती रिपोर्ट 3 मई को रिलीज़ हो रही है।

Image credits: social media
Hindi

प्यार के दो नाम

प्यार के दो नाम मूवी भी शुक्रवार 3 मई को रिलीज़ के लिए तैयार है । इसमें भाव्या सचदेव लीड एक्टर तो अंकिता साहू ने लीड एक्ट्रेस का किरदार निभाया है।

Image credits: social media
Hindi

रिस्की रोमियो भी 3 मई को थिएटर में रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

राजकुमार राव की श्रीकांत 10 मई को थिएटर में रिलीज़ होगी।

Image credits: social media
Hindi

राजकुमार राव ने श्रीकांत में एक ब्लाइंड बिजनेसमैन का किरदार निभाया है।

Image credits: social media
Hindi

श्रेयत तलपड़े की करतम भुगतम 17 मई को रिलीज़ होगी ।

Image credits: social media
Hindi

मनोज वाजपेयी स्टारर भैयाजी 24 मई को रिलीज के लिए तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

हीरामंडी

मई 2024 में कोई बहुत बड़ी मूवी रिलीज नहीं हो रही है। हालांकि ओटीटी पर आ रही हीरामंडी सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही हैं। इसे संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है।

Image credits: instagram

2024 में रिलीज होंगी अक्षय कुमार की यह 5 फिल्में, जानें रिलीज डेट

जब पहली बार अनुष्का शर्मा को देखा घबरा गए थे विराट कोहली, पढ़ें किस्सा

स्टारडम का नशा और ड्रग्स ने किया बर्बाद, अब दांव पर हीरामंडी की हसीना

असल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं 'लापता लेडीज' की पुष्पा रानी, देखें Pics