असल लाइफ में बेहद खूबसूरत हैं 'लापता लेडीज' की पुष्पा रानी, देखें Pics
Bollywood Apr 30 2024
Author: Gagan Gurjar Image Credits:Instagram
Hindi
OTT पर धूम मचा रही 'लापता लेडीज'
आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव निर्देशित फिल्म 'लापता लेडीज' OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है। यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
'लापता लेडीज' में प्रतिभा रंता की अहम् भूमिका
'लापता लेडीज' में वैसे तो नितांशी गोयल और स्पर्श श्रीवास्तव की मुख्य भूमिका है। लेकिन प्रतिभा रंता का किरदार भी दर्शकों का खूब ध्यान खींच रहा है।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रतिभा रंता ने 'लापता लेडीज' में कौनसा किरदार निभाया
प्रतिभा 'लापता लेडीज' में पुष्पा रानी (जिसका असली नाम जया है) के रोल में दिखी हैं। वही, पुष्पा रही, जो ट्रेन में बदली होकर फूल कुमारी की जगह दीपक कुमार संग उनके घर पहुंच जाती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
कौन हैं पुष्पा रानी का रोल करने वाली प्रतिभा रंता
प्रतिभा रंता टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्हें जी टीवी के शो 'कुर्बान हुआ' में चाहत के रोल के लिए जाना जाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
शिमला, हिमाचल प्रदेश की रहने वाली हैं प्रतिभा रंता
प्रतिभा रंता का जन्म 17 दिसंबर 2000 को हिमाचल प्रदश के शिमला में हुआ था। उनके पिता का नाम राजेश रंता और मां का नाम संदेशना रंता है। उनकी एक बहन और एक भाई हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
मॉडलिंग में करियर बनाने मुंबई आई थीं प्रतिभा
बताया जाता है कि प्रतिभा रंता अपनी बड़ी बहन आभा रंता के साथ मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने शिमला से मुंबई आई थीं। 2018 में उन्होंने मिस मुम्बई का टाइटल अपने नाम किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं प्रतिभा रंता
प्रतिभा रंता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें 228K लोग फॉलो करते हैं। यहां वे अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती हैं।