Hindi

आमिर खान 59 की उम्र में भी कैसे दिखते हैं जवान? खुद खोल दिया राज

Hindi

कपिल शर्मा के शो में पहुंचे आमिर खान

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में नेटफ्लिक्स के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर बात की।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान ने बताया 59 की उम्र में कैसे दिखते हैं जवान

आमिर ने कपिल से बातचीत में बताया कि वे 59 की उम्र में भी इतने जवान कैसे दिखते हैं। दरअसल, कपिल ने एपिसोड की बिहाइंड द सीन क्लिप शेयर की है, जिसमें आमिर इस बारे में बात कर रहे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

आखिर क्या है आमिर खान की जवानी का राज?

आमिर ने कहा कि वे इस उम्र में भी अपने जवान दिखने के लिए कोई क्रेडिट नहीं ले सकते। क्योंकि उन्होंने इसके लिए कुछ स्पेशल नहीं किया है।

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान बोले- अब्बा जान के जींस अच्छे थे

आमिर खान कहते हैं, "अब्बा जान (ताहिर हुसैन) के जींस अच्छे थे। मैं इसके किसी क्रेडिट का हकदार नहीं हूं। मैं वर्कआउट नहीं करता और चेहरे पर कोई क्रीम भी नहीं लगता।"

Image credits: Social Media
Hindi

एक्टर बनने से पहले शैम्पू के बारे में भी नहीं जानते था आमिर खान

बकौल आमिर, "मैंने तो शैम्पू के बारे में भी एक्टर बनने के बाद जाना। वर्ना मैं तो हर जगह साबुन का ही इस्तेमाल करता था। मैंने खुद को अच्छा दिखाने के लिए एक भी काम नहीं किया।"

Image credits: Social Media
Hindi

आमिर खान बोले- मैं बहुत आलसी हूं

आमिर खान ने कपिल शर्मा से आगे कहा, "जब कोई फिल्म फिल्म मिलती है तो मैं उस फिल्म के लिए बॉडी पर काम करता हूं। मैं बहुत आलसी हूं। मैं कुछ भी नहीं करता।"

Image credits: Social Media
Hindi

'3 इडियट्स' में रैंचो नहीं बनना चाहते थे आमिर खान

आमिर ने बताया कि वे डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की '3 इडियट्स' में रैंचो नहीं बनना चाहते थे। क्योंकि उन्हें डर था कि 44 की उम्र में 18 साल का स्टूडेंट बनने पर लोग उनका मजाक उड़ाएंगे।

Image credits: Social Media
Hindi

राजकुमार हिरानी ने कन्विंस किया तो आमिर खान मान गए

आमिर के मुताबिक़, राजकुमार हिरानी ने उन्हें कन्विंस किया। पहले वे अपने डाउट के चलते कन्विंस नहीं होना चाहते थे। लेकिन फिर उन्होंने हिरानी पर भरोसा किया और फिल्म के लिए हां कर दी।

Image credits: Social Media

2024में रिलीज होगी 38 भाषा में बनी मूवी,7 देशों में शूटिंग,350 CR बजट

डॉन 3-सिंघम अगेन तक, धमाल मचाने को तैयार हैं इन फिल्मों के सीक्वल

पापा और दोस्त..तौबा..आखिर सनी देओल ने धर्मेंद्र को लेकर ऐसा क्या कहा?

Curfewसे बने सुपरस्टार, Boycott से 100 करोड़ का झटका, 1800 CR का मालिक